जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर द्वारा चलाए जा रहे 10 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम के चौथे दिन कंप्यूटर साइंस विभाग से संगीता भंडारी ने इंटरनेट एंड सोशल मीडिया प्रयोग करने के गुर छात्राओं को सिखाए। उन्होंने मुख्यता प्रैक्टिकल तरीके से इस सब के बारे में जानकारी दी। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी प्राइवेसी बनाए रखने के भी टिप्स दिए गए ।
उन्होंने यू-ट्यूब चैनल बनाना भी सिखाया तथा साथ ही उस पर वीडियो अपलोड करने की जानकारी भी दी। गूगल क्रोम की विभिन्न सैटिंग्स के बारे में भी बताया। उन्होंने प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी दिए। प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजयसरीन ने उन्हें सेशन की सफलता पर बधाई दी। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक मीनू कोहली और शालू बत्तरा भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------