जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : कोविड-19 के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को शानदार तरीके से निभाने वाले फ्रंटलाइन वोरियर्स को सम्मानित करने की अपनी पहल को आगे बढ़ाते हुए सीटी ग्रुप ने मॉडल टाऊन डिवीजन के पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया।
इस दौरान सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह एवं वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने मॉडल टाउन के एसीपी हरिंदर सिंह गिल और इंस्पैक्टर सुरजीत सिंह को सम्मान चिन्ह भेंट किया। इसके साथ उन्होंने महिला अधिकारियों को भी कोविड-19 के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए सराहा। इस दौरान मॉडल टाउन के काउंसलर रोहन सहगल और मुंशी रूपिंदर सिंह भी मौजूद थे।
सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह ने कहा कि पिछले साल हमने आभार समारोह का आयोजन किया था, जिसमें हमने डॉक्टरस, पुलिस एवं जिला प्रशासन से सबंधित लगभग 50 फ्रंटलाइन वोरियर्स को सम्मानित किया था। मॉडल टाउन मार्केट शहर के प्रमुख क्षेत्रों में से एक है और डिवीजन नंबर 6 के पुलिस अधिकारी इस संबंध में काफी सक्रिय हैं। इसलिए हमने उन अधिकारियों के प्रयासों को सलाम करने के बारे में सोचा जो हमेशा दूसरे की सुरक्षा में दिन रात लगे रहते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------