कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट) : कपूरथला जिले में कोविड विरुद्ध लड़ाई में लोगों की सुविधा, उनको टीकाकरण सहित जानकारी देने और होम आईसोलेशन वाले मरीज़ों के स्वास्थ्य के बारे में लगातार निगरानी रखने के लिए सिविल अस्पताल में 24 घंटे काम करने वाला हैलपलाईन नंबर जारी किया गया है। डिप्टी कमिश्नर श्रीमती दीप्ति उप्पल ने बताया कि सिविल अस्पताल कपूरथला में ऐंमरजैंसी हैलपलाईन नंबर 75270 -11530 जारी किया गया है। इसके इलावा कोविड से प्रभावित मरीज़ों को दाखिल करने के लिए रीहैबलीटेशन सैंटर जो कि 100 बैंड की सामर्थ्य वाला है, के लिए नोडल अधिकारी डा. सन्दीप धवन हैं, जिनका फ़ोन नंबर 98159 -79369 और डा. सन्दीप भोला का नंबर 98148 -33131 जारी किया गया है। इसी तरह सिविल अस्पताल फगवाड़ा में कोविड केयर सैंटर के लिए डा. कमल किशोर नोडल अधिकारी हैं, जिसने लिए फ़ोन नंबर 98141 -70211 जारी किया गया है।
कोविड हैलपलाईन नंबर
इसी तरह डिप्टी कमिश्नर दफ़्तर में कोविड हैलपलाईन नंबर 62849 -99100 जारी किया गया है। लोग ज़रूरत पड़ने पर सहायता नंबर 108 या 104 पर भी संपर्क कर सकते हैं। डिप्टी कमिश्नर ने साथ ही कहा कि कोविड दौरान एंबुलेंस की सेवाओं के लिए कपूरथला के लिए फ़ोन नंबर 94174 -90686 और 98146 -03373 है। फगवाड़ा के लिए एंबुलेंस सेवा सम्बन्धित 62398 -45439 और बेगोवाल के लिए 94648 -15878 पर संपर्क किया जा सकता है। सब डिवीज़न के अस्पतालों सबंधित और एंबुलेंस सेवा के नंबर शुरू कर दिए गए है।
सब डिवीज़न के अस्पतालों में किसी भी तरह की जानकारी के लिए ज़िला अस्पताल कपूरथला में 98159 -79369, सब डिवीज़न अस्ताल फगवाड़ा के लिए 94171 -70211, सुल्तानपुर अस्पताल के लिए 98140 -91955, भुलत्थ अस्पताल के लिए 93165 -22555, काला संघिया से कम्युनिटी हैल्थ सैंटर के लिए 78377 -33005, सी.एच.सी. बेगोवाल के लिए 98786 -43343, सी.एच.सी. पांष्टा के लिए 98140 -67015, सी.एच.सी. टिब्बा के लिए 98154 -19549, सी.एच.सी. फत्तूढींगा के लिए 88728 -80990, मूलभूत स्वास्थ्य केंद्र ढिल्लवां के लिए फ़ोन नंबर 98550 -36208 जारी किया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से अपील की कि वह कोविड के लक्षण मिलने पर तुरंत टैस्ट करवाए और ज़रूरत अनुसार उपरोक्त हैलपलाईन नंबरों पर संपर्क करे, जिससे कोविड विरुद्ध जंग में सहायता मिल सके।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------