
जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट) : एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्याप्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन जी के सदैव उत्साहपूर्ण मार्ग दर्शन अधीन विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन उत्कृष्टतापूर्वक आयोजित किया गया। सर्वप्रथम सर्वमंगल कामना हेतु ज्योति प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर इंटर स्कूल ऑनलाइन प्रतियोगिताओं डिजिटल पोस्टर मेकिंग एवं पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति सजग करने के लिए वीडियो मैसेजिंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों से कुल 70 विद्यार्थियों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की गई।
धरती की रक्षा हेतु जागरूक
छात्राओं ने पृथ्वी के बचाव, उसे कैसे हरा-भरा बनाएं एवं पृथ्वी को मां का दर्जा प्रदान कर ज्ञानवर्धक संदेश देकर धरती की रक्षा हेतु जागरूक किया एवं मन को मोह लेने वाले पोस्टर बनाकर पृथ्वी के प्रति आदर, सश्वमान एवं प्रेम की भावना जागृत की।प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को विश्व पृथ्वी दिवस की बधाई दी एवं पर्यावरण के प्रति सचेत करते हुए पृथ्वी की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने स्वयं पौधा रोपण करके कार्यक्रम का आगाज किया एवं उन्होंने कहा कि यह परमात्मा की चेतावनी है कि यदि हम अपने रहन-सहन एवं कार्यकरने की शैली को न बदलेंगे तो करोना जैसे अन्य संकटों का सामनाकर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों एवं वेदों में भी वातावरण एवं पृथ्वी के संरक्षण का संदेश दिया गया है। अगर हमने इसको सुरक्षित नहीं किया तो आने वाली पीढ़ी संकट में पड़ सकती है। इसलिए इस सृष्टि को अपनी भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित रखें जिससे वे एक बेहतर जीवन जी सकें और हर दिन को पृथ्वी दिवस के रूप में मनाने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया।
डिजिटल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
इस अवसर पर मीनाक्षी स्याल कोआर्डिनेटर स्कूल ने कहा कि वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं। अगर प्रत्येक मनुष्य एक पौधा भी लगाए तभी प्रकृति का अस्तित्व कायम रह सकता है। उन्होंने सभी को ईच वन प्लांट वन का संदेश देने के साथ ही अपने स्टाफ से अपील की कि वे अपने जन्म दिवस में कालेजिएट स्कूल के ईको-गार्डन में एक पौधा अवश्य लगाएं। पौधे कोरोना, गर्मी, सर्दी सह कर सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देते हैं। वीडियो मैसेजिंग प्रतियोगिता में जज की भूमिका रमा शर्मा,विभागाध्यक्षा मल्टीमीडिया विभाग व पाहुल ने निभाई।डिजिटल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जज की भूमिका गुरदीपकौर, फाइन आट्र्स विभाग एवं ऋचा ने निभाई।
अध्यापकों द्वारा पौधा रोपण
वीडियो मैसेजिंगप्रतियोगिता में तनिशा , एस.एस.सी-1, संत रघुबीर सिंह, एश्वस सीनियसेकेंडरी स्कूल ने प्रथम, दिशा शर्मा, +1 ने द्वितीय एवं महताबकौर, +1 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डिजिटल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तानिया, +1 ने प्रथम, सेजल जैन (नौवीं कक्षा,आगरा पब्लिक स्कूल) ने दूसरा एवं हर्षिता सचदेव, +2, एपीजे स्कूलने तीसरा इनाम हासिल किया। इस अवसर पर अध्यापकों द्वारा पौधा रोपण भी किया गया एवं वातावरण को सुरक्षित एवं शुद्ध बनानेऔर प्लास्टिक मुक्त करने की प्रतिज्ञा ली। मंच संचालन डा. मीनूतलवाड़, विभागाध्यक्षा संस्कृत विभाग ने किया। इस अवसर परकॉलेजिएट स्कूल के अध्यापक, पंकज ज्योति, सुपरिटेंडेंट अकाऊंट, लखविंदर सिंह, सुुपरिटेंडेंट जनरल-1, रवि मैनी,सुपरिटेंडेंट एडमिन भी उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











