
मेष
आज रिश्तेदारों के सहयोग से आपकी दिक्कतें दूर होंगी। स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य से अनबन हो सकती है। दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगा। आफिस का माहौल आज ठीक रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारी पूरी कर पाएंगे। सामाजिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं। कैरियर से जुड़ी समस्या का हल निकलेगा।
वृषभ
आज परिस्थियां आपके अनुकूल न होने कारण आपको काफी तरह की परेशानियों का सामना करना पड सकता है। स्वस्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। मन में नकारात्मक विचार न आने दे। आज का दिन कुछ परेशानी भरा रहेगा। आज आप अकेले काम करेंगे तो किसी मुसीबतों में फंस सकते हैं ।
मिथुन
आप आज आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। आपकी कुशलता से सभी कार्य पूरे होंगे। लेकिन अपने खरीदारी के खर्चो पर भी नजर रखें ǀ आज आपको भाग्य से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा। किसी दूसरे व्यक्ति की बातों में आकर कोई भी ऐसा काम न करें जिसमें मान सम्मान की हानि उठानी पडें।
कर्क
बुजुर्गों के विचारों का सम्मान करें और विनम्र बने रहें ǀ आप सफलता हासिल करने की राह पर बढ़ रहे हैं लेकिन हमेशा अंतिम समय पर सावधानी नहीं रखते। परेशानियों की अधिक चिंता ना करें। जीवन के पथ पर उत्साह और जोश से आगे बढ़ते रहें। परिवार से पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त होगा आज आप अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखें।
सिंह
आज कार्य क्षेत्र में शुभ फलों की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों की सेवा करने से मानसिक शांति प्राप्ति होगी। स्वस्थ्य के प्रति थोडा सचेत रहने की आवश्यकता हैं । शरीर में आलस्य की प्रवृत्ति बनी रहेगी।आप किसी साझेदारी की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। किसी अप्रत्याशित स्रोत से समर्थन-सहायता प्राप्त हो सकती है।
कन्या
छात्रों लिए आज का दिन बेहतर हैं। परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी। घर के किसी सदस्य की सेहत में खराबी देखने को मिल सकती है। आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. आपकी घर और कार्यस्थल की शांति और कार्य की गति प्रभावित हो सकती है। यह समय बड़े लक्ष्यों को सोचकर छोटी-मोटी बातों को नजरंदाज कर देने का है ।
तुला
आप सकारात्मक विचारों को लेकर चल रहे हैं। लेकिन इसे औरों के साथ ना बाँटें। लोग आपकी सलाह का सम्मान नही करेंगे । कर्ज की रकम वापस मिलेगी। प्रसन्न रहेंगे। घर परिवार की तरफ से प्रसन्नता के हालात बने रहेगे। आज आपकी योग्यता के अनुसार आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
वृश्चिक
आय में बढ़ोतरी होगी। आपके शरीर में नया जोश और उत्साह देखने को मिलेगा. इस समय में आपको कार्याक्षेत्र में भी अच्छी सफलता मिलेगी। अपने पिता के साथ अच्छे संबंध बना कर रखे। दिन की शुरुआत खुशखबरी से होगी। आज धन सम्बन्धी कोई फैसला लेंगे जो भविष्य में लाभकारी साबित होगा।
धनु
आज शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है। नुकसान पहुंचा सकते हैं। नए लोगों से मुलाकात होगी आज वाहन चलाते समय सतर्क रहना होगा। आज आमदनी में बढ़ोतरी की संभावना है। आपको आज सामाजिक जिम्मेदारी मिल सकती है। समाज के लोगों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। कारोबार अच्छा चलेगा।
मकर
आज कर्ज की रकम वापस मिल सकती है। व्यवसाय की स्थिति सामान्य बनी रहेगी। आपका दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को कुछ दिक्कत हो सकती है। सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारी पूरी कर पाएंगे। आज आपको सफलता मिलेगी। कानूनी मामले आगे बढ़ेंगे। आज आप बेहद खुश रहेंगे।
कुंभ
कारोबार से जुड़े कार्यो को लेकर आज यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार के लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा। दफ्तर का माहौल आज कुछ तनाव भरा हो सकता है। मित्रों और रिश्तेदारों से चर्चा होगी। गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। आज आर्थिक नुकसान हो सकता है। उधार देने से बचें। महत्वपूर्ण फैसले लेने में जल्दबाजी न करें।
मीन
आज संतान पक्ष की दिक्कत दूर होगी। विरोधियों की वजह से कुछ परेशानी होगी। परिवार के किसी सदस्य की तबियत बिगड़ सकती है। धन लाभ होने की संभावना है। आपको अच्छी खबर मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को स्थानांतरण और पदोन्नति की सूचना मिल सकती है। वाणी पर संयम रखें। विवाहित आज धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











