नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – देश में कोरोना का कहर जयदा बढ़ रहा है. भारत में हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड ज्यादा दिख रहे है. कोरोना के कहर को देखते हुए देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन और लॉकडाउन जैसी बहुत पाबंदियां लगाई जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं और जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने घर से ही केसों की सुनवाई करेंगे.
कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कोर्ट रूम साथ पूरे कोर्ट को सैनिटाइज किया जा रहा है इसलिए सोमवार को सभी बेंच निर्धारित समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी.जिस बेंच को सुबह 10:30 बजे बैठना था वो अब 11:30 बजे बैठेगी. जिस बेंच को सुबह 11:00 बजे बैठना था वह अब 12:00 बजे बैठेगी.
देश में कोरोना हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 1.69 लाख से अधिक है. बीते 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 900 से अधिक है. बीते सप्ताह देश में लगातार 6 दिनों से कोरोना के नए मामले देखने को मिल रहे हैं. इलाज से ठीक हो रहे लोगों की संख्या घटती जा रही है. ऐसे में अपने पीक पर पहुंच चुके कोरोना की दूसरी लहर खूब तबाही मचा रही है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------