जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – नवरात्रि का पर्व बहुत पावन और शुभ माना गया है। हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों के लिए ये नौ दिन त्योहार की तरह होते हैं। इस त्योहार में हर दिन अलग अलग देवी मां के अवतार की पूजा की जाती है। मां को प्रसन्न करने के लिए लोग पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है और देवी के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की उपासना होती है।
देश में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच मंदिरों और पूजा स्थलों पर जाना सुरक्षित नहीं है। ऐसे में आप घर पर ही मां की आराधना कर सकते हैं। चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
1. हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई, होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई, होगी अब मन की हर मुराद पूरी, हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
2. हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
3. माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो l
जय माता दी l
4. जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी ।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
5. लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार ।
जय माता दी ।
6. चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
7. समाज का असली चेहरा दिखायेगी,
वेदना से वन्दना बन जायेगी,
हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर,
वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी.
8. देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशियों से नहाएं,
परेशानी आपसे आँखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।
9. भक्तो का दुःख ये लेती हैं,
उनको अपार सुख देती हैं,
नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते,
बिन माँगे ही सब कुछ पाते.
नवरात्रि की शुभकामनाएँ
10. श्रद्धा भाव कभी कम ना करना,
दुःख में हँसना गम ना करना,
घट-घट की माँ जाननहारी,
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी.
नवरात्रि की शुभकामनाएँ
11. माँ की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सब के दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता हैं माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं. नवरात्रि की शुभकामनाएँ
12. जमीन ने आसमान से कहा है,
सूरज ने जहाँ से कहा,
चाँद ने रात से कहा और
मैंने आपसे कहा – हैप्पी नवरात्रि नवरात्रि की शुभकामनाएँ
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------