
जालन्धर ( वीकेंड रिपोर्ट) : Central Board of Secondary Education सीबीएसई के स्कूलों को कोरोना के कारण हुई बंदी से छूट दी गई है। यह आदेश सीबीएसई स्कूलों में मंगलवार से शुरू परीक्षाओं की वजह से जारी किए गए है। आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। आदेश में कहा गया है कि सिटी को आर्डिनेटर सीबीएसई पटियाला ने पत्र के जरिए यह ध्यान में लाया है कि सीबीएसई स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं हो रही हैं।
उक्त परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए जिले में मंगलवार से 30 अप्रैल 2021 तक सीबीएसई से संबंधित स्कूलों को बंद के आदेश से छूट दी गई है। आदेश में यह लिखा है कि उक्त छूट संबंधित विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षाओें वाले दिन के लिए दी गई है। सारे स्कूल प्रायोगिक परीक्षाओं की डेटशीट/शेड्यूल स्कूलों के नोटिस बोर्डों व डिस्पले करने के पाबंद होंगे। इसके अलावा स्कूल के प्रबंधकों/प्रिंसिपलों/प्रमुखों को हिदायत दी गई है कि परीक्षाओं के दौरान कोविड से संबंधित सरकार की ओर से समय-समय पर जारी हिदायतों का पालन सुनिश्चित करेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











