
जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : गर्मियों का मौसम आते ही स्किन पर सबसे पहले पिंपल्स निकलने लगते हैं. इसका कारण गर्मी और पसीना होता है. अपनी स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए महिलाएं गर्मियों में सनस्क्रीन आदि का सहारा भी लेती हैं इसके बावजूद भी कोई असर नहीं होता. ऐसे में अगर आप भी गर्मियों में पिंपल्स, टैनिंग की समस्या से परेशान रहते हैं तो करे इसका इस्तेमाल जिससे आपको काफी आराम मिल सकता है.
गर्मियों के मौसम में अमरूद काफी फायदेमंद हो सकता है. अमरूद के साथ ही इसकी पत्तियां भी स्किन के लिए काफी अच्छी मानी जाती हैं. अमरूद के पत्तों में एंटी माइक्रोबियल एक्शन होता है क्योंकि इसमें isoflavonoids, गैलिक एसिड, एस्कोर्बिक एसिड, कारोटेनॉइड्स एक्टिव इंग्रीडियंट्स मौजूद होते हैं जो स्किन इन्फेक्शन और जलन आदि को ठीक कर सकते हैं. अमरूद की पत्तियों का फेस पैक, आइए जानते हैं इसे बनाए और स्किन पर कैसे लगाएं-
अमरूद के पत्तों का फेस पैक
इसके लिए सबसे पहले अमरूद की कोमल पत्तियां लें. उन्हें अच्छे से साफ कर लें. और थोड़े से पानी के साथ एक बारीक पेस्ट तैयार कर लें.
इसे लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को गुनगुने पानी और माइल्ड क्लींजर से धोएं या आप चेहरे पर 5 मिनट के लिए स्टीम भी दे सकती हैं ताकि आपके पोर्स खुल जाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. पेस्ट सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











