जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स के भीतर बनी कैंटीन के लिए आने वाले नए फाईनेशल ईयर (01.04.2021 से 31.03.2022 तक) के लिए ठेके की नीलामी 30 मार्च 2021 को सुबह 11.30 बजे अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) जालंधर की अध्यक्षता में उनके अदालत कमरा नंबर 18 ज़मीनी मंजिल (दफ़्तर डिप्टी कमिश्नर) जालंधर में रखी गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कैंटीन डी.ए.सी. के लिए ठेके के लिए आरक्षित बोली 13,02,000 / रुपए और सक्योरिटी की रकम 50,000 / रुपए रखी गई है। प्रवक्ता ने बताया कि हर बोलीकार को बोली में शामिल होने के लिए अपनी दरख़ास्त और सक्योरिटी की रकम का बैंक ड्राफ्ट जो कि डी.सी. -कम -चेयरमैन ओ एंड एम सोसायटी,जालंधर के पक्ष में हो, दफ़्तर डिप्टी कमिश्नर जालंधर (नज़ारत शाखा) कमरा नंबर 123 पहली मंजिल डी.ए.सी. जालंधर में बोली की तारीख़ से एक दिन पहले जमा करवाना होगा।
बोली से पहले पहली मंजिल पर 123 नंबर कमरे में देख सकते हैं शर्तें
उन्होनें बताया कि बोली के बारे में शर्तें डिप्टी कमिश्नर (नज़ारत शाखा) कमरा नंबर 123 पहली मंजिल डी.ए.सी. जालंधर में काम वाले दिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक देखी जा सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------