जालन्धर (विकैंड रिपोर्ट) : कोरोना वायरस एक बार पंजाब में भयानक रूप धारण कर चुका है। रोजाना कोरोना वारयस संक्रमण के एक हज़ार से ज्यादा मरीज़ पंजाब में सामने आए हैं और मरीज़ों की मौत हो रही है। शनिवार को पंजाब में पूर्व विधायक की मौत का समाचार है तथा साथ ही जालंधर में एक बार पिछले 24 घण्टों में 6 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही 193 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।
आज शनिवार को श्री मुक्तसर साहिब से पूर्व विधायक तथा एस.जी.पी.सी. सदस्य सुखदर्शन सिंह मराड़ की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। पूर्व विधायक श्री मराड़ पिछले कई दिनों से बीमार थे और फरीदकोट अस्पताल में ईलाज चल रहा था। आज सुखदर्शन सिंह मराड़ की मौत हो गई। सुखदर्शन सिंह मराड़ एक बार विधायक और 2 बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मौजूदा कमेटी के सदस्य भी थे। उनकी उम्र करीब 70 साल बताई जा रही है।
जालंधर में कोरोना का कहर
सेहत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जालंधऱ में शनिवार को 193 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। साथ ही 6 लोगों की मौत हुई है। सेहत विभाग द्वारा जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस को हल्के से न लें। सेहत विभाग द्वारा जारी नियमों का पालन करें ताकि इस महामारी के संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।
सेहत विभाग के मुताबिक जालंधर में सामने आए मरीज़ सैंट्रल टाऊन, न्यू जावहर नगर, गुरू अमरदास नगर, मोता सिंह नगर तथा शहर के कई ईलाकों के रहने वाले हैं। सामने आई 193 मरीज़ों में कुछ मरीज़ जिला जालंधर से बाहर के भी बताए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------