जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 35 अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को 22 फरवरी से चलाने के लिए मोहर लगा दी गई हैं। हाल ही में रेल मंत्रालय के उत्तर रेलवे ने यात्रियों व स्थानीय प्रशासन की मांगों पर विचार करने के उपरांत रेलवे के विभिन्न मंडलों में 70 ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया था। रेलवे ने 70 ट्रेनों में से 35 ट्रेनों को 22 फरवरी से चलाईं जा रही हैं जिनके लिए चलने के लिए समय सारणी भी जारी कर दी गई है।
रेलवे ने जिन 35 ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है, उनमें ट्रेन संख्या 04603 बठिंडा-फिरोजपुर स्पेशल वाया जैतो, ट्रेन 04604 फिरोजपुर-बठिंडा स्पेशल, ट्रेन 04601 पठानकोट-जोगिंदर नगर स्पेशल, ट्रेन 04602 जोगिंदर नगर-पठानकोट स्पेशल, ट्रेन 04611 अमृतसर-पठानकोट स्पेशल, ट्रेन 04612 पठानकोट-अमृतसर स्पेशल, ट्रेन 04613 बनिहाल-बारामुला स्पेशल, 04614 बारामुला-बनिहाल स्पेशल, 04615 पठानकोट-उधमपुर स्पेशल, 04616 उधमपुर स्पेशल, 04503 अंबाला-लुधियाना स्पेशल, 04504 लुधियाना-अंबाला स्पेशल, 04501 सहारनपुर-ऊना हिमाचल स्पेशल, 04502 ऊना हिमाचल-सहारनपुर स्पेशल ट्रेन, 04405 निजामुद्दीन-कुरूक्षेत्र स्पेशल, 04406 कुरूक्षेत्र-निजामुद्दीन स्पेशल, 04402 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल, 04401 दिल्ली-सहारनपुर स्पेशल, 04404 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल व ट्रेन संख्या 04403 दिल्ली-सहारनपुर शामिल हैं। रेलवे ने कहा है कि ट्रेन चलाने की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------