नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कृषि कानूनों (agricultural laws) के विरोध में शनिवार को अलवर जिले में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से करीब 10 से 12 जगहों पर नेशनल और स्टेट हाईवे को जाम कर दिया गया है। सुबह साढ़े दस बजे से ही नेशनल हाईवे-48 पर शाहजहांपुर-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन शुरू हो गया था। यहां सुबह साढ़े दस बजे ही सर्विस लेन भी बंद कर दी है, जो तीन बजे बजे तक बंद रहेगी। इस कारण हाईवे की सर्विस लेन से होकर जाने वाले वाहन गांवों से होकर निकलने लगे हैं। अलवर शहर के निकट भूगोर तिराहे पर भी जाम लगा दिया है। कोठी नारायणपुर राजगढ़ के पास भी जाम लगाया है। वहां कांग्रेस के विधायक जौहरीलाल मीणा भी पहुंचे हैं। शाहजहांपुर हरियाणा बॉर्डर पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया है।
दोपहर 12 बजते ही नेशनल हाईवे-48 पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर रोड जाम कर दिया गया। यहां 11 बजे से ही किसान पहुंचने शुरू हो गए थे। इसी तरह जिले में अलग-अलग जगहों पर संयुक्त किसान मोर्चा ने नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर जाम लग गया है।
टोल प्लाजाओं पर भी जाम
संयुक्त किसान मोर्चा ने तय किया है कि जिले में अधिकर स्टेट हाइवे पर टोल प्लाजाओं के आसपास ही रोड जाम किया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस और किसान नेताओं ने अलग-अलग जिम्मेदारी संभाली है। कांग्रेस के विधायक भी इस आंदोलन में शामिल हो चुके हैं। वे भी तीन घण्टे के जाम के दौरान कई जगहों पर पहुंचेंगे।
यहां-यहां 12 से 3 बजे तक है जाम
- जिले के नेशनल हाईवे-48 शाहजहांपुर बॉर्डर के पास गुगलकोटा मोड़ पर।
- शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर।
- बर्डोद टोल प्लाजा पर।
- खैरथल में मातोर रोड के निकट टोल प्लाजा के पास।
- हाईवे नम्बर 248 पर नौगांवा के पास।
- अलवर-तिजारा रोड पर टोल के पास।
- बहरोड़-अलवर रोड पर ततारपुर के पास।
- खैरथल-कोटपूतली रोड पर बानसूर टोल के पास।
- अलवर-भरतपुर रोड पर बडौदामेव और रामगढ़ के पास।
- जयपुर-अलवर रोड पर मालाखेडा के पास रोड जाम की जाएगी।
- ततारपुर चौराहे, नौगांवा रामगढ़ बॉर्डर, थानागाजी, कोठी नारायणपुर मे भी जाम रहेगा।
- अलवर शहर के निकट भूगोर तिराहे पर जाम।
- कोठी नारायण राजगढ़ रोड पर जाम।
2 दिसम्बर से हरियाणा बॉर्डर पर आंदोलन
शाहजहांपुर-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का 2 दिसम्बर से आंदोलन जारी है। किसान महापंचायत के नेतृत्व में 2 दिसम्बर से पड़ाव शुरू हुआ। 12 दिसम्बर से किसान नेशनल हाईवे पर आ गए। जयपुर-दिल्ली वाली हाईवे की लेन को जाम कर दिया गया। इसके बाद 25 दिसम्बर से दिल्ली-जयपुर लेन पर भी बैरियर लगा दिए गए। पुलिस की ओर से बैरियर लगाने के बाद किसानों ने दिल्ली-जयपुर लेन पर भी अपने तम्बू गाड़ दिए। उसके बाद से नेशनल हाईवे- 48 बंद हैं। केवल एक तरफ की सर्विस लेन को विशेष आवश्यकता वाले वाहनों को निकालने के लिए खोला हुआ है।
बॉर्डर पर करीब सवा किमी तक तम्बू
शाहजहांपुर-हरियाणा बॉर्डर पर करीब एक किमी तक किसानों के तम्बू लगे हैं। वहीं पर उनके वाहन खड़े होते हैं। यहां राजस्थान, हरियाणा के अलावा गुजरात व महाराष्ट्र के किसान भी हैं। बीच-बीच में अन्य राज्यों के किसान भी आते रहे हैं। इस बॉर्डर पर जय किसान आंदोलन के प्रमुख योगेन्द्र यादव लगातार किसानों के बीच में रुके हुए हैं। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी आंदोलनरत हैं। वे बीच-बीच में आते रहते हैं। इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी व किसान रुके हुए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------