नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (Life Insurance Corporation) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक मानी जाती है। अगर आप निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो एलआईसी की ‘जीवन आनंद’ (Jeevan anand) पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं। यह एक एंडोमेंट प्लान है लिहाजा इसमें निवेश और बीमा दोनों का लाभ पॉलिसीधारक को मिलता है। यह एक पार्टिसिपेटिंग गैर-लिंक्ड पॉलिसी है जो निवेशकर को सुरक्षा और बचत मुहैया करवाती है। इस पॉलिसी में आप रोजाना 64 रुपये का निवेश कर 13 लाख रु की मोटी रकम हासिल कर सकते हैं।
इसके साथ यह पॉलिसी आपको लाइफ टाइम 50,0000 रुपये का रिस्क कवर भी मुहैया किया जाएगा। यानी पॉलिसी की मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड के साथ रिस्क कवर भी मिलेगा। पॉलिसी 15 से 35 साल टर्म के साथ आती है। 18 से 50 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति पॉलिसी में निवेश करने के लिए पात्र है। न्यूनतम सम एश्योर्ड एक लाख रुपये और अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है।
निवेश कर ऐसे 13 लाख रुपये हासिल कर सकते हैं:-
उम्र: 35
टर्म: 25
एडीडीएबी: 500000
डेथ सम एश्योर्ड: 625000
बेसिक सम एश्योर्ड: 500000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –
वार्षिक: 24153 (23113 + 1040)
अर्धवार्षिक: 12205 (11679 + 526)
त्रैमासिक: 6166 (5900 + 266)
मंथली: 2056 (1967 + 89)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 66
फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –
वार्षिक: 23633 (23113 + 520)
अर्धवार्षिक: 11942 (11679 + 263)
त्रैमासिक: 6033 (5900 + 133)
मंथली: 2011 (1967 + 44)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 64
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 59,13,45 रुपये
मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न:
सम एश्योर्ड: 500000
बोनस: 575000
फाइनल एडिशनल बोनस: 225000
मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न: 13,00,000 और लाइफ टाइम 50,00,00 रुपये का रिस्क कवर
मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति 35 साल की उम्र में इस पॉलिसी में निवेश करना शुरू करता है। और वह 25 साल टर्म प्लान के साथ 500000 सम एश्योर्ड प्लान को फिक्सड करता है तो इस लिहाज से उसे रोजाना 64 रुपये का निवेश करना होगा। इस तरह कुल 33 साल निवेश करने के बाद पॉलिसीधारक को 500000 रुपये का एसए, 575000 का बोनस और 225000 रुपये फाइनल एडिशनल बोनस के रूप में मिलेंगे। इस तरह मैच्योरिटी के समय यानी 60 साल की उम्र में पॉलिसीधारक को कुल 13,00,000 रुपये मिलेंगे। वहीं पॉलिसी अवधि के दौरान किसी अनहोनी के चलते परिवार को 50,00,00 रुपये का रिस्क कवर की गारंटी तो मिलती है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------