रविवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके पंचम् विद्या भाव में विराजमान हैं आज किसी की प्रेरणा आशीर्वाद द्वारा कोई जीत हासिल करेंगे दूसरों की मदद में भी आपका समय व्यतीत होगा प्रियजनों के साथ उपहारों का आदान प्रदान भी रहेगा आय और व्यय में उचित समन्वय बना रहेगा जिस काम के पीछे पड़ जाएंगे उसे हासिल करके ही रहेंगे
वित्त – आज आप ध्यान रखें कि आप किसी खरीदारी में ठगे जा सकते हैं जिसकी वजह से काफी नुकसान होने की आशंका है आलस की भी स्थिति रहेगी संतान की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें धन संबंधी मामलों में किसी भी बात से समझौता करना उचित नहीं है
व्यवसाय– आज जमीन जायदाद से संबंधित कार्य में सफलता मिलेगी सरकारी कार्य पूरे होंगे युवाओं का कारोबार संबंधी प्रयास सफल रहेगा धन संबंधी मामलों में किसी भी चीज से समझौता ना करें ना ही किसी पर अधिक विश्वास करें
कैरियर – आज काम से संबंधित घटी हुई कुछ घटनाओं की वजह से थोड़ा उत्साह कम महसूस हो सकता है
प्रेम – आज पारिवारिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपका विशेष प्रयास रहेगा रिश्तों को मधुर बनाए रखने में आपका योगदान सफल रहेगा प्रेम संबंधों में भावनात्मक नजदीकियां बढ़ेंगी
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा आपकी उचित दिनचर्या व खानपान आपको स्वस्थ ऊर्जावान बनाकर रखेंगे
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
वृष राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके चतुर्थ मातृ भाव में विराजमान हैं आज इस समय घर के नवीनीकरण अथवा सुधार संबंधी कार्य की योजना बनेगी तथा आप सारा काम बड़ेही सरल व अच्छे तरीके से पूरा करने में समर्थ भी रहेंगे समय हंसी खुशी व्यतीत होगा रुचि पूर्ण कार्यों में भी कुछ समय व्यतीत करने से आपको मानसिक सुकून मिलेगा
वित्त – आज कोई आपके खिलाफ गलत अफवाह फैला सकता है सहनशक्ति की भी कमीं रहेगी सावधान रहें आपकी कोई गुप्त बात सार्वजनिक हो सकती है बेकार के कार्यों में व्यय की स्थिति रहेगी तनाव की वजह से कुछ काम अधूरे भी रह सकते हैं
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में अधीनस्थों के बीच आपका वर्चस्व रहेगा उत्पादन क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी पिछले कुछ समय से चल रही बाधा दूर होगी परंतु अपनी आर्थिक स्थिति किसी के सामने जाहिर ना करें अन्यथा कोई जलन की भावना से आपका नुकसान भी कर सकता है
कैरियर – आज काम से संबंधित बातें प्रगति की ओर रुक रुक कर बढ़ेंगी इससे घबराए नही
प्रेम – आज परिवारिक व्यवस्था उचित बनी रहेगी दांपत्य सुख में भी बढ़ोतरी होगी युवा व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट करके अपने कैरियर संबंधी नुकसान कर सकते हैं
स्वास्थ्य– आज अचानक ही जोड़ों में दर्द अथवा पेट में गड़बड़ी जैसी समस्या बढ़ सकती है सर्दी से अपना बचाव रखें तथा खानपान को भी व्यवस्थित रखना जरूरी है
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप ॐ घृणि सूर्याय नमः इस मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके तृतीय सहज भाव में विराजमान हैं आज दूसरों की बातों पर ध्यान देने की अपेक्षा अपने मन की बात पर ही विश्वास करें इससे आपको उचित मार्गदर्शन मिलेगा कोई बड़ा काम बन जाने से प्रसन्नता मिलेगी किसी नजदीकी संबंधी की परेशानियों में उसकी मदद करने से आपको उचित श्रेय हासिल होगा
वित्त – आज आपकी तीखी वाणी किसी के दिल को आहत कर सकती है अपने स्वभाव में चिड़चिड़ापन ना लाएं कार्यों में रुकावटें आएंगी इस कारण से वित्तीय स्थिति बिगड़ सकती है इस समय किसी बुजुर्ग या विशेषज्ञ से सलाह लेना उचित रहेगा कोई दुखद समाचार मिलने से मन उदास तथा व्यथित रहेगा
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में अपना आत्मविश्वास मजबूत बनाकर रखें विदेशी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश जाने के अवसर प्रबल बन रहे हैं व्यवसाय में प्रतिदिन के कार्य शांतिपूर्ण ढंग से पुरे होते जाएंगे तथा कुछ नई योजनाओं पर भी विचार होगा
कैरियर – आज कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को काम करते समय अधिक मेहनत लेने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज घर में किसी नवीन वस्तु की खरीदारी होगी संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार भी मिलने से परिवार में खुशनुमा वातावरण रहेगा
स्वास्थ्य– आज इस समय कफ की समस्या बढ़ सकती है सर्दी से अपना बचाव रखें साथ ही वाहन का भी उपयोग सावधानी पूर्वक करना जरूरी है
आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग महरुम होगा आज आप आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
कर्क राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके द्वितीय धन भाव में विराजमान हैं आज पारिवारिक मामलों को लेकर थोड़ी चिंता मन मस्तिष्क पर हावी रहेगी परंतु आप अपनी योग्यता द्वारा उसका निराकरण भी शांतिपूर्ण तरीके से कर लेंगे आपके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों का आपको उचित परिणाम मिलेगा धन लाभ की उचित संभावनाएं हैं कार्यों के प्रति सकारात्मक सोच रखने से आपकी कार्य क्षमता में भी वृद्धि होगी
वित्त – आज मौजमस्ती में अपने व्यक्तित्व का भी ध्यान रखें तथा जोश में होश ना खोये पड़ोसी आपकी तरक्की से जलन रख सकते हैं घर में मेहमानों के अचानक आगमन से कुछ महत्वपूर्ण कार्य रुक सकते हैं और खर्च बढ़ सकता है जिसकी वजह से आप अपनी ही किसी समस्या में उलझ जाएंगे
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में आपकी कार्यप्रणाली में सुधार आएगा काम की अधिकता की वजह से ओवरटाइम भी करना पड़ेगा परंतु आय में भी वृद्धि होगी सहयोगियों के साथ आपसी तालमेल और समझौते से चलने में फायदा रहेगा परंतु उधार दिया हुआ पैसा अभी मिलने की उम्मीद नहीं है
कैरियर – आज काम से संबंधित बातें पूरी करने के लिए अधिक मेहनत लेने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज पारिवारिक व्यवस्था में कुछ लापरवाही रहेगी जिसकी वजह से कलह की स्थिति भी बन सकती है किसी बुजुर्ग व्यक्ति अथवा मित्र की सलाह से आपकी परेशानियां काफी हद तक दूर होंगी
स्वास्थ्य– आज नसों में खिंचाव रहेगा साथ ही पीठ दर्द तथा सीने में दर्द जैसी परेशानी महसूस होगी गैस और एसिडिटी का इलाज करना जरूरी है
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप लाल वस्त्रों का दान करें लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके प्रथम लग्न भाव में विराजमान हैं आज किसी वरिष्ठ व्यक्ति की प्रेरणा और सलाह आप के लिए वरदान साबित होगी उधार दिया हुआ अथवा फंसा हुआ पैसा वसूल होगा योजनाएं जो काफी समय से रुकी हुई थी उन्हें कार्य रूप में परिणित करने का उचित समय है समाजिक कार्यों को भी अपनी जिम्मेदारी समझकर पूरा करेंगे
वित्त – आज किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई दुखद समाचार मिलने से आपकी कार्य क्षमता पर प्रभाव आएगा परंतु तनाव और चिड़चिड़ेपन को अपने ऊपर हावी ना होने दें इसकी वजह से आप बिना मतलब ही दूसरों से उलझ सकते हैं वित्तीय नुकसान होने की भी पूरी पूरी संभावना है
व्यवसाय– आज व्यवसायिक मामलों को गंभीरता से लें भावुकता में आप कोई गलत निर्णय भी ले सकते हैं हालांकि राजकीय कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे इस समय निवेश संबंधी निर्णय को फिलहाल के लिए टाल दें नौकरी में कोई महत्वपूर्ण पदभार आपको सौंपा जा सकता है
कैरियर – आज काम से संबंधित तनाव दिन की शुरुआत में रहेंगे
प्रेम – आज अत्यधिक व्यस्तता की वजह से घर परिवार पर उचित समय नहीं दे पाएंगे परंतु परिवार के लोग आपकी मजबूरी को समझेंगे युवा वर्ग रोमांस जैसी गतिविधियों में समय व्यर्थ ना करें
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु शारीरिक और मानसिक थकान को दूर करने के लिए किसी शांतिपूर्ण जगह में कुछ समय अवश्य व्यतीत करें कुछ समय मेडिटेशन में भी जरूर लगाएं
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
कन्या राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके द्वादश व्यय भाव में विराजमान हैं आज आपके मन में बसे सबसे बड़े डर का सामना करेंगे जिसके द्वारा अपने व्यक्तित्व की पहचान आपको नए से होगी जिस बात के बारे में आपको अधिक अपेक्षा थी ऐसी बात में आज निराशा प्राप्त हो सकती है फिलहाल निराश न होकर परिस्थिति द्वारा आपको क्या सीख मिल रही है इस बात को जानने की कोशिश करें
वित्त – आज जमीन जायदाद संबंधी मामलों में कुछ नुकसान या झंझट के योग बने हुए हैं अपने गुस्से व आवेश पर काबू रखें भावनाओं में आकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें अजनबी व अनजान लोगों से किसी प्रकार का भी मतलब ना रखें
व्यवसाय– आज इस समय कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण कार्य बनने के पूरे पूरे आसार हैं अपनी कड़ी मेहनत व परिश्रम द्वारा विपरीत परिस्थितियों को भी अपने पक्ष में बना लेंगे नौकरी में ऑफिस की व्यवस्था में कुछ सकारात्मक बदलाव होंगे जिससे माहौल शांतिपूर्ण बना रहेगा
कैरियर – आज नौकरी में बदलाव लाने के लिए अपने ज्ञान को और बढ़ाने की आवश्यकता होगी
प्रेम – आज घर में सुख शांति का माहौल रहेगा तथा हास परिहास और मनोरंजन में भी कुछ समय व्यतीत होने से आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी प्रेम संबंधों में भावनात्मक लगाव और अधिक बढ़ेगा
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा सिर्फ ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग अपनी नियमित जांच अवश्य करवाते रहें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ गेहुंआ होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य दें एवं नमस्कार करें लाभकारी होगा
तुला राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके एकादश लाभ भाव में विराजमान हैं आज आपको फोन अथवा ईमेल द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी राजनीतिक क्षेत्र में भी पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति के योग बने हुए हैं संपर्कों का दायरा विस्तृत होगा विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा व प्रतियोगिता में आशानुकूल सफलता मिलेगी
वित्त – आज कोई व्यक्तिगत चिंता रह सकती है जिसकी वजह से अपने आपको असहाय व अकेला महसूस करेंगे और कुछ चीजों के लिए ऋण भी लेना पड़ सकता है जिस कारण आपकी चिंता और भी बढ़ सकती हैं आपके अपने लोग ही आप से विश्वासघात कर सकते हैं इसलिए सावधान रहें
व्यवसाय– आज कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का उचित सहयोग रहेगा परंतु पार्टनरशिप संबंधी मामले में विवाद को बढ़ने ना दें आप के कड़े कठोर व महत्वपूर्ण निर्णय कार्यक्षेत्र में उचित व्यवस्था बनाकर रखेंगे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन संबंधी व्यवसाय में नुकसान होने की स्थिति बन रही है
कैरियर – आज कैरियर से संबंधित निर्णय लेने के लिए आपको विषय के बारे में क्लेरिटी प्राप्त होगी
प्रेम – आज परिवारिक माहौल सुखद और सौहार्दपूर्ण बना रहेगा घर में किसी धार्मिक आयोजन की भी योजना बनेगी किसी पारिवारिक अविवाहित सदस्य के विवाह संबंधी रिश्ता भी आ सकता है
स्वास्थ्य– आज अपनी व्यक्तिगत समस्याओं की वजह से तनाव लेने की बजाय उनका हल ढूंढने का प्रयास करें क्योंकि इसका नकारात्मक असर आपकी मानसिक स्थिति पर भी पड़ सकता है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके दशम् कर्म भाव में विराजमान हैं आज दिन बेहतरीन व्यतीत होगा अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे लक्ष्यों के प्रति प्रयासरत रहना आपको सफल बनाएगा इस समय किसी रिश्तेदार से चल रहा विवाद समाप्त होगा तथा संबंधों में भी मधुरता आएगी आत्म विश्लेषण व आत्म मंथन करने से आप अपने व्यक्तित्व में और अधिक निखार लाएंगे
वित्त – आज आप यह भी ध्यान रखें कि जिस व्यक्ति पर आप ज्यादा भरोसा करते हैं उसी से आज मनमुटाव होने की आशंका है किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पूर्व पेपर्स की अच्छी तरह जांच पड़ताल अवश्य करवा लें जमीन जायदाद संबंधी लेन देन को स्थगित रखना ही उचित है
व्यवसाय– आज इस समय आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी तथा व्यवसायिक गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी उच्च अधिकारियों तथा राजनीतिक लोगों से तालमेल बिठाकर आप अपना काम निकालने में सक्षम रहेंगे कोई व्यवसायिक लोन लेना पड़ सकता है
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों को आगे बढ़ाते समय बहुत सारी मुश्किलों का सामना आज हो सकता है
प्रेम – आज परिवार में किसी प्रकार के कलह की स्थिति बन रही है भाइयों के साथ संपत्ति अथवा बंटवारे संबंधी विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का प्रयास करें बहुत समय बाद किसी नजदीकी मित्र के मिलने से मन प्रसन्न रहेगा
स्वास्थ्य– आज खानपान व्यवस्थित रखें गैस तथा अपच की समस्या परेशान कर सकती हैं जिसकी वजह से सिर दर्द भी रहेगा
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप जल में लाल चंदन डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
धनु राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके नवम धर्म भाव में विराजमान हैं आज कुछ समय से चल रही चिंता दूर होगी लक्ष्य के प्रति समर्पण व एकाग्रता आपको और आगे लेकर जाएगी लोग आपकी योग्यता के कायल हो जाएंगे खाली समय का उपयोग आप अपने किसी रुचिपूर्ण कार्य तथा साहित्य को पढ़ने में व्यतीत करेंगे
वित्त – आज इस समय धन हानि के योग बन रहे हैं कोई भी निर्णय बहुत सोच विचार कर लें जमीन ज्यादाद से संबंधित मामलों में भी कुछ नुकसान या झगड़ा होने की आशंका है जिसकी वजह से मन में निराशा और हताशा की स्थिति भी रहेगी और आपकी योजनाएं बीच में ही अटक जाएंगी
व्यवसाय– आज नौकरी के लिए कोशिश कर रहें लोगों को उचित अवसर मिलने की पूरी संभावना है पार्टनरशिप संबंधों में भी सुधार आएगा फोन से ही कोई महत्वपूर्ण ऑर्डर भी मिलेगा किसी विशिष्ट व्यक्ति के सहयोग से कामकाज में आपको कोई नई संभावना भी मिल सकते हैं
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों में स्थिरता नजर आएगी फिर भी आपके लक्ष्य के लिए आपको और ध्यान देकर काम करने की आवश्यकता है
प्रेम – आज परिवार में चल रही किसी परेशानी को दूर करने में आपसी सामंजस्य रखना जरूरी है हालांकि पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा प्रेम प्रसंग बदनामी का कारण बन सकते हैं
स्वास्थ्य– आज बहुत अधिक मेहनत करने की वजह से शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोरी महसूस करेंगे कुछ समय सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के सानिध्य में भी व्यतीत करें तथा प्रकृति को निहारना भी आप को सुकून प्रदान करेगा
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप ॐ घृणि सूर्याय नमः इस मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा
विवरण – आज चन्द्रमा आपके अष्टम् भाव में विराजमान हैं आज इस समय ग्रह स्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं है परंतु आप अपने सकारात्मक दृष्टिकोण और किसी अनुभवी व्यक्ति के स्नेह और सानिध्य से दिन को व्यवस्थित बना लेंगे घर गृहस्थी से जुड़े हुए कार्यों में भी कुछ समय व्यतीत होगा आध्यात्मिक कार्यों के प्रति व्यस्तता आपको तन और मन से प्रफुल्लित रखेगी
वित्त – आज आर्थिक निवेश संबंधी निर्णय काफी सोच विचार के बाद लें यदि संभव हो तो उसे फिलहाल के लिए टाल दें भविष्य संबंधी कोई भी योजना बनाते समय उस पर गंभीरता से विचार करें मन में किसी बात को लेकर निराशा और नकारात्मक विचार उत्पन्न हो सकते हैं सुकून और शांति की तलाश में अध्यात्म का सहारा लेना आवश्यक है
व्यवसाय– आज व्यवसाय संबंधी कोई भी कानूनी मसला निपटाने का उचित समय है इस समय वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें कोई भी नया कार्य शुरू करने के लिए समय अनुकूल नहीं है सरकारी नौकरी से जुड़े व्यक्तियों के लिए कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिल सकती हैं
कैरियर – आज व्यापारी वर्ग को आज का दिन लाभदायक रहेगा और नए सम्पर्क बन सकते हैं
प्रेम – आज परिवार के साथ मनोरंजन डिनर आदि का प्रोग्राम बनाना आपको मानसिक सुकून देगा पति पत्नी के संबंध भी मधुर रहेंगे पुरानी नकारात्मक बातों को पारिवारिक व्यवस्था पर हावी ना होने दें
स्वास्थ्य– आज इस समय अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है तनाव की वजह से कोई शारीरिक परेशानी बढ़ सकती है मेडिटेशन और योगा इसका उचित इलाज है
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग डार्क ब्राउन होगा आज आप जल में लाल चंदन और चीनी मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
कुम्भ राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके सप्तम् जाया भाव में विराजमान हैं आज दिन की शुरुआत में कोई अच्छी खबर मिलने की वजह से आपको दिनभर आनंदित महसूस होगा खुद के ऊपर काम करना आज आप की प्राथमिकता रहेगी पुराने मित्र से हुई मुलाकात आपको आनंद दिलाएगी खुद के बारे में देखने का नजरिया भी बदल सकता है
वित्त – आज जमीन जायदाद वाहन आदि से संबंधित कई समस्याएं हल हो सकती है दूसरों की समस्याओं को सुलझाने में आपकी विशेष भूमिका रहेगी तथा आपकी योग्यता व काबिलियत समाज के सामने आएगी संपर्कों का दायरा बढ़ेगा परंतु इन संपर्कों से लाभ उठाना आपकी क्षमता पर निर्भर करता है
व्यवसाय– आज पार्टनरशिप संबंधी बिजनेस में कुछ मनमुटाव हो सकता है प्रॉपर्टी शेयर्स आदि जैसे कार्यों में निवेश करने के लिए समय अनुकूल है प्रभावशाली संपर्कों द्वारा कोई महत्वपूर्ण व्यावसायिक जानकारी मिलेगी नौकरी में कोई ऑफिशियल यात्रा का आर्डर भी आ सकता है
कैरियर – आज काम से संबंधित सभी बातें आसानी से पूरी होने की वजह से महत्वपूर्ण काम को निपटाना आज संभव होगा
प्रेम – आज व्यस्तता के कारण आप अपने परिवार पर अधिक समय नहीं दे पाएंगे परंतु जीवनसाथी का सहयोग आपको तनाव से मुक्त रखेगा लव लाइफ द्वारा आपको आनंद प्राप्त होगा कुछ व्यक्तियों से व्यवहार करते समय अपने आत्म सम्मान का भी ध्यान रखें
स्वास्थ्य– आज जोड़ों से संबंधी दर्द की समस्या बढ़ सकती है वर्तमान मौसम से अपने आप को बचाकर रखें तथा व्यवस्थित दिनचर्या रखना जरूरी है
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप जल में चीनी मिलाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
मीन राशि
विवरण – आज चन्द्रमा आपके षष्ठम रिपु भाव में विराजमान हैं आज प्रयास और मनोरंजन में अधिक समय व्यतीत होगा जिससे प्रतिदिन के तनाव से सुकून मिलेगा परिवारिक व्यवस्था बनाए रखने में घर के सभी सदस्य मिल जुलकर योजनाएं बनाएंगे पुरानी मधुर बातों को याद करके खुशियों में और अधिक बढ़ोतरी होगी
वित्त – आज पैसों से संबंधित चिंता थोड़ी आपको आज सता सकती है लेकिन इस चिंता को जरूरत से अधिक खुद पर हावी न होने दें किसी को दिया हुआ उधार वापस ना मिलना आपके लिए तकलीफ का कारण होगा करीबी मित्रों के साथ बातचीत बढ़ने के कारण समस्या का समाधान प्राप्त हो सकता है
व्यवसाय– आज व्यवसायिक कार्यों में सफलता के लिए अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है यह समय किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेने तथा योजना बनाने के बाद कार्य रूप देने का है किसी भी प्रकार की जल्दबाजी ना करें ऑफिस में भी किसी सहयोगी के साथ वाद विवाद की स्थिति में ना पड़ें
कैरियर – आज काम से संबंधित बातों में बड़ा फायदा नजर आएगा इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा
प्रेम – आज पारिवारिक वातावरण सुखद और खुशनुमा बना रहेगा सामाजिक दायरा भी विस्तृत और मजबूत होगा विवाहेत्तर प्रेम संबंधों को उपजने ना दें
स्वास्थ्य– आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा चिंता ना करें परंतु मानसिक रूप से स्ट्रांग बने रहने के लिए मेडिटेशन ध्यान आदि पर भी समय अवश्य लगाएं
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप गायत्री मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------