नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से मुंबई के अलीबाग के The Mansion House में शादी रचा ली है. दोनों की शादी की पहली फोटो सामने आई है जिसमें दोनों एक दूसरे की हाथ पकड़कर सात फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं. वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसपर सेलेब्स से लेकर फैन्स तक उन्हें बधाइयां देते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि वरुण की शादी की फोटो वुम्पला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन (Varun Dhawan) हाल ही में फिल्म कुली नंबर वन में नजर आए थे. इस फिल्म का डायरेक्शन उनके पिता डेविड धवन ने ही किया था. इस फिल्म में लीड रोल में सारा अली खान, शिखा तलसानिया, परेश रावल, राजपाल यादव और कई अन्य सितारे भी नजर आए थे.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------