नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): प्रसिद्द धार्मिक गायक नरेन्द्र चंचल (Narendra Chanchal) का आज देहांत हो गया। वह काफी देर बिमार चल रहे थे और उनका दिल्ली के अस्पताल (Hospital) में इलाज चल रहा था। 16 अक्तुबर 1940 को अमृतसर में जन्में चंचल ने माता की अनगिनत भेटें गाकर व जागरण करके पूरी दुनिया मेें अपनी एक अलग पहचान बनाई। यहां तक की एक समय ऐसा भी आया जब पूरे विश्व में कोई जागरण उनकी भेटों के बिना नहीं हुआ करते थे। धर्मिक गायक के देहांत के बाद पूरे धार्मिक जगत में शौक की लहर दौड़ गई है। चंचल के देहांत पर कई गण्मान्य व्यक्तिों ने शौक व्यक्त किया है।
दिल्ली में अपोलो अस्पताल में उन्होंने दोपहर करीब 12.15 पर अंतिम सांस ली। चंचल पिछले 3 महीने से बीमार थे तथा उनका इलाज चल रहा था। कई प्रसिद्ध भजनों के साथ-साथ चंचल ने हिंदी फिल्मों में कई गाने भी गाएं। भजन गायकी में चंचल एक खास स्थान रखते थे। वह जाने के बाद अपने पीछे 2 बेटे और एक बेटी को छोड़ गए.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------