नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Samsung Galaxy A52 स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन का उत्पादन भारत के ग्रेटर नोएडा फैसिलिटी सेंटर में शुरू हो गया है। सैमसंग का यह फोन लॉन्चिंग से पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो गया है। इस लीक की जानकारी सबसे पहले 91 मोबाइल्स ने दी है। leak images के मुताबिक, इस फोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही इसमें 3.5 एमएम का जैक और टाइप सी यूएसबी केबल दी जाएगी। यह फोन 5G और 4G वेरियंट में लॉन्च हो सकता है।
हालांकि अभी भी इस फोन कि डिस्प्ले के बारे में अधूरी जानकारी है लेकिन एक रेंडर्स ने बताया था कि इस फोन के सेंटर में पंच होल डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही राइट साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिए जाएंगे। यह स्मार्टफोन इन डिस्प्ले फिगरप्रिंट सेंसर के साथ दस्तक देगा।
Samsung Galaxy A52 स्पेसिफिकेशन (संभावित)
सैमसंग गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। यह फोन दो वेरियंट में दस्तक दे सकता है, जिसमें एक 5G Phone होगा, जो Snapdragon 750G चिपसेट के साथ आएगा। जबकि 4G वेरियंट स्नैपड्रैगन 720G के साथ आ सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 ओएस आधारित One UI 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। रैम की बात करें तो यह फोन 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा।
Samsung Galaxy A52 कैमरा (संभावित)
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का हो सकता है। अन्य तीन कैमरों में एक कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, दूसरा डेप्थ सेंसर और तीसरा माइक्रोलेंस सपोर्ट से लैस होगा। यह स्मार्टफोन स्मार्टफोन 159.9 x 75.1 x 8.4mm साइज का होगा। हालांकि अभी कंपनी ने इस स्पेसिफिकेशन की पुष्टि नहीं की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------