नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) श्रीलंका पहुंचने ही कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए थे जिसके बाद उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया था. लेकिन अब इस खिलाड़ी पर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके बाद श्रीलंका की सरकार में हड़कंप मच गया है. दरअसल मोइन अली कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से पीड़ित हैं जो कोविड-19 के पुराने रूप से भी ज्यादा खतरनाक है.
श्रीलंका के उप प्रमुख महामारी विज्ञानी हेमंथा हैरात ने कोलंबो में पत्रकारों को जानकारी दी कि 33 साल के मोइन अली (Moeen Ali) श्रीलंका में कोरोना के नए वेरिएंट के पहले मरीज हैं. कोरोना का नया वेरिएंट ज्यादा तेजी से फैलता है.
मोइन अली (Moeen Ali) के नए कोरोना वेरिएंट से पीड़ित होने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों को ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. श्रीलंका सरकार कतई नहीं चाहती कि मोइन अली (Moeen Ali) के जरिये पूरे श्रीलंका में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट फैले. बता दें मोइन अली (Moeen Ali) को 10 दिन पहले क्वारंटीन कर दिया गया था लेकिन अब उनका क्वारंटीन समय और ज्यादा बढ़ सकता है.
मोइन अली (Moeen Ali) पहले ही गॉल टेस्ट से बाहर हो चुके हैं और अब उनका 22 जनवरी से होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलना भी तय नहीं है. इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में दो टेस्ट सीरीज खेलेगी और उसके बाद वो भारत दौरे पर आएगी. जून में इंग्लैंड की टीम एक बार फिर वनडे सीरीज खेलने श्रीलंका लौटेगी.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------