जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): शहर के गुरु तेग बहादुर नगर से सुबह-सुबह बुरी खबर आई है। यहां एक घर में गैस सिलेंडर (Gas cylinder) में जबरदस्त ब्लास्ट होने से दहशत फैल गई है। ब्लास्ट इतना तेज था कि घर में आग लग गई और सभी बिजली की तारें जल गई हैं। करीब एक घंटे बाद दमकल की टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया। ब्लास्ट से आसपास के सात-आठ घरों की दीवारें तक हिल गई। डरे लोग घरों से बाहर निकल आए। मामले की जांच की जा रही है।
धमाका इतना जबरदस्त था कि एक किलोमीटर दूर तक उसकी आवाज सुनी गई। धमाका गुरु तेग बहादुर नगर में माता गुजरी पार्क के पास स्थित एक घर में सिलेंडर फटने से हुआ। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन घर में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग (Fire department) की गाड़ी मौके पर पहुंची।
आधे घंटे तक बिजली बंद होने का इंतजार करती रही दमकल की टीम
दमकल विभाग (Fire department) की टीम ने पावरकॉम को फोन कर बिजली बंद करने के लिए कहा लेकिन आधे घंटे तक बिजली बंद ना होने से दमकल विभाग (Fire department) कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आखिरकार आधे घंटे बाद बिजली बंद हुई और लगी आग पर काबू पाया गया।
धमाके से घर का फर्श उखड़ा
माता गुजरी पार्क के पास रहने वाले दुबीन ने बताया कि रसोई में पड़े गैस सिलेंडर (Gas cylinder) में अचानक धमाका हो गया, जिससे वहां पर आग लग गई। धमाके से फर्श भी टूट गया और दीवारों को भी नुकसान पहुंचा। घर के किसी सदस्य को चोट नहीं आई। सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------