नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मुकाबल में कुछ ऐसा हुआ तो इससे पहले कभी टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) के इतिहास में नहीं हुआ था। टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) में पहली बार पुरुषों के मुकाबले में किसी महिला को अंपायरिंग करने का मौका दिया गया। क्लेयर पोलोसाक दुनिया की पहली महिला अंपायर बन गई हैं जिन्होंने पुरुषों के मुकाबले में अंपायरिंग का जिम्मा संभाला।
टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) के इतिहास में पहली बार किसी महिला को पुरुषों के मैच में बतौर अंपायर मैच का हिस्सा बनने का मौका मिला। इससे पहले पुरुषों के टेस्ट मैच में कभी भी किसी महिला को अंपायरिंग करते हुए नहीं देखा गया था। क्लेयर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट के दौरान चौथे अंपायर की भूमिका दी गई है।
मैच के दौरान वह मैदान पर नहीं होंगी लेकिन बतौर अंपायर मैच का हिस्सा जरूर हैं। साल 2019 में क्लेयर पोलोसाक ने इससे पहले नामीबिया और ओमान के बीच खेले गए वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन टू मैच के दौरान अंपायरिंग की थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में पॉल रिफेल और पॉल विल्सन फील्ड अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं।
किसी भी इंटरनेशनल मैच के दौरान चौथे अंपायर का काम नई गेंद को मैदान पर ले जाने का होता है। वह फील्ड अंपायरों के लिए ड्रिंग या दूसरी मदद के सामन को पहुंचाने का भी काम करता है। टेस्ट मैच के दौरान जब लंच ब्रेक होता है या फिर टीम चायकाल के लिए जाती है तो ब्रेक के दौरान पिच की देखरेख करना चौथे अंपायर का ही काम होता है।
इतना ही नहीं अगर किसी कारण फील्ड पर अंपायरिंग कर रहे दो अंपायरों में से किसी एक को मैच के बाहर होना पड़ा तो तीसरा अंपायर फील्ड अंपायर की भूमिका में आ जाता है। ऐसे में तीसरे अंपायर का काम चौथे अंपायर को करना होता है। मतलब मैच के दौरान फील्ड अंपायर द्वारा रिव्यू के लिए फैसला तीसरे अंपायर को ही लेना होता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------