नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): इस साल ज्यादातर समय घर पर बिताने की वजह से लोगों ने रोलिंग पेपर (Rolling paper) और कंडोम (Condom ) की खरीदारी ज्यादा की। दिलचस्प बात यह है कि रात के मुकाबले दिन में ज्यादा कंडोम (Condom ) खरीदे गए। डंजो एप की ओर से जारी डिलिवरी ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक यह डाटा दिया गया है।
रात के मुकाबले दिन में कंडोम के ऑर्डर ज्यादा
रिपोर्ट की मानें तो डंजो एप के जरिए औसतन रात के मुकाबले दिन में तीन गुना ज्यादा कंडोम (Condom ) का ऑर्डर किया गया। हैदराबाद में छह गुना, चेन्नई में पांच गुना और जयपुर में चार गुना बढ़ोतरी देखी गई। इसके अलावा मुंबई और बंगलूरू में दिन में तीन गुना ज्यादा ऑर्डर किए गए।
रोलिंग पेपर ऑर्डर में 22 गुना की वृद्धि
वहीं बंगलूरू ने चेन्नई के मुकाबले 22 गुना ज्यादा रोलिंग पेपर (Rolling paper) एप के जरिए ऑर्डर किया। रोलिंग पेपर (Rolling paper) एक तरह का कागज होता है, जिसे सिगरेट बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। वहीं अगर परिवार नियोजन उत्पादों की बात करें तो, बंगलूरू, पुणे, गुरुग्राम, हैदराबाद और दिल्ली में सबसे ज्यादा गर्भनिरोधी आईपिल दवा का ऑर्डर किया गया। जबकि जयपुर में सबसे ज्यादा प्रेग्नेंसी किट एप के जरिए ऑर्डर की गईं।
चिकन बिरयानी बनी सबकी पसंद
इसके अलावा खाना मंगवाने में भी इस एप का जमकर इस्तेमाल किया गया। बंगलूरू में चिकन-बिरयानी सबसे ज्यादा ऑर्डर करने वाला फूड बना। जबकि मुंबई में दाल खिचड़ी को ज्यादा पसंद किया गया। चेन्नई में इडली और गुरुग्राम में आलू टिक्की बर्गर को ज्यादा ऑर्डर किया गया।
चाय-कॉफी का बड़ी संख्या में सेवन
पुणे में मुंबई से ज्यादा मैगी को पसंद किया गया और दिल्ली, चेन्नई और जयपुर में चाय से ज्यादा कॉफी पसंद की गई। इसके अलावा पुणे और हैदराबाद में दूध का ऑर्डर बड़ी संख्या में किया गया क्योंकि यहां के लोगों ने चाय और कॉफी का सेवन बहुत ज्यादा किया।
इसके अलावा लोगों ने अपने पालतू जानवरों के खाने के लिए डंजो एप का इस्तेमाल किया। गुरुग्राम में पालतू कुत्ते के लिए सबसे ज्यादा खाना ऑर्डर किया, जबकि बंगलूरू, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद में बिल्ली के खाने का ऑर्डर ज्यादा किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------