जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पूरे भारत में हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन जी को श्रद्धांजलि स्वरूप मनाया जाता है। जिन्होंने गणित के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है, जिसके लिए पूरा संसार उनके योगदान के लिए सदा ऋणी रहेगा। एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कालेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के योग्य नेतृत्व एवं श्रीमती मीनाक्षी स्याल (स्कूल कोआर्डिनेटर) के उचित प्रबंधन के अन्तर्गत राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने पुरस्कृत छात्राओं को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारी संस्था हमेशा इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए सर्वदा अग्रिम पंक्ति में रहती है। उन्होंने कहा कि गणित ऐसी विधाओं का समूह है जो संख्याओं, मात्राओं, परिमाणों और उनके आपसी रिश्तों, गुण स्वभाव आदि का अध्ययन करती है। इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न विषयों जैसे सेटस के प्रकार, कोबिक सेक्शन, पाइथागोरस थियोरम इत्यादि में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए पूरे जोश एवं उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की।
निर्णायक की भूमिका श्रीमती गगनदीप (विभागाध्यक्षा, गणित विभाग) ने सफलतापूर्वक निभाते हुए कु. सलोनी अरोड़ा (एसएससी-1 नान मेडिकल) ने प्रथम, कु. सोनिया (एसएससी-1 नान मेडिकल) एवं कु. कोमल (एसएससी-1 नान मेडिकल) ने सांझा रूप से द्वितीय एवं कु. गीतिका (एसएससी-2 नान मेडिकल) एवं कु. अंबरीन (एसएससी-1 सुपर मेडिकल) ने सांझा रूप से तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। श्रीमती गगनदीप ने छात्राओं द्वारा की गई पहल एवं छात्राओं द्वारा निर्मित माडल की प्रशंसा की एवं भविष्य में इससे अच्छे मॉडल बनाने के लिए भी प्रेरित किया।
अंत में श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने पुरस्कृत छात्राओं को बधाई दी एवं कहा कि यदि वे इसी प्रकार इस विषय में रुचि व्यक्त करेंगे तभी वह भविष्य के रामानुजन बन सकते हैं। उन्होंने रामानुजन की जन्मतिथि को लेकर प्राइम नंबर के सिद्दांत के विषय के बारे में बताया। उन्होंने भौतिक विज्ञान एवं गणित को आपस में जोडक़र 4 अंक कैसे ब्लैक होल नंबर हो सकता है, इसके विषय में जानकारी सांझा की और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया।
उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित समस्त प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस वेबिनार में मध्यस्थ की भूमिका निभाते हुए मंच संचालन श्रीमती नेहा बहल (गणित विभाग) ने सफलतापूर्वक किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------