नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. इस बात की जानकारी खुद नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने पोस्ट शेयर कर दी है. नेहा कक्कड़ ने हाल ही में इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह और रोहनप्रीत सिंह साथ में नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, “ख्याल रख्या कर.” तो वहीं रोहनप्रीत सिंह ने भी नेहा कक्कड़ की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, “अब तो कुछ ज्यादा ही रखना पड़ेगा.”
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की इस तस्वीर पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही नेहा और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) को जमकर बधाइयां भी दे रहे हैं. फोटो में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का क्यूट अंदाज भी देखने लायक है. बता दें कि नेहा कक्कड़ के अलावा खुद रोहनप्रीत सिंह ने भी वही फोटो शेयर की है, जिसमें वह नेहा कक्कड़ के साथ दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने बीते 26 अक्टूबर को ही दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी. उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने जहां अपनी आवाज और गाने के दम पर बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है तो वहीं रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने भी अपने सिंगिंग के टैलेंट के जरिए लोगों का दिल जीता है. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह हाल ही में एक गाने ‘नेहू दा व्याह’ में भी साथ दिखाई दिये थे. इस गाने में नेहा कक्कड़ की शादी से जुड़ी चीजें दिखाई गई थीं. ‘नेहू दा व्याह’ सॉन्ग में नेहा कक्क़ और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी को भी फैंस ने खूब पसंद किया था.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------