नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): पुणे में स्कूल (school) फीस न मिलने की वजह से कई स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास (Online class) बंद कर दी है. इन स्कूलों ने फिलहाल पुणे और पिम्परी चिंचवाड़ में मंगलवार से तीन दिनों के लिए ऑनलाइन क्लास (Online class) बंद करने का फैसला किया है.
स्कूलों (schools) के इस संगठन का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण पैदा हुए वित्तीय दिक्कतों की वजह से कई बच्चों के माता-पिता स्कूल (school) फीस का भुगतान नहीं कर रहे हैं. फेडरेशन ऑफ स्कूल एसोसिएशन इन महाराष्ट्र ने कहा है कि फीस भुगतान न करने की वजह से वित्तीय संकट पैदा हो गया है.
संगठन का कहना है कि पुणे और पिम्परी चिंचवाड़ के करीब 1400 इंग्लिश मीडियम स्कूल (school) ने अभिभावकों को किस्तों में पैसे जमा करने की सुविधा दी थी, लेकिन अभिभावक बच्चों का फीस नहीं जमा करा पाए. संगठन ने कहा कि उन्होंने स्कूलों (schools) से फीस भी नहीं बढ़ाने को कहा, लेकिन फिर भी अभिभावकों ने फीस नहीं जमा की. इसके बाद वित्तीय संकट के कारण स्कूलों को अपनी रोजाना की गतिविधियों पर भी रोक लगानी पड़ी है.
स्कूल (school) संगठन का कहना है कि स्कूल (school) की ओर से तमाम मदद के बावजूद 50 फीसदी अभिभावक फीस नहीं दे रहे हैं, इसलिए स्कूल (school) अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे. बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से देश में पिछले 9 महीने से स्कूल (school) और शैक्षणिक गतिविधियां ऑनलाइन चल रही हैं.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------