नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल मामले 97 लाख के आंकड़े को पार कर गया है. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कुल 26,567 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से 385 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 97 लाख 3 हजार 770 हो गए हैं, जबकि कुल मौत की संख्या बढ़कर 1 लाख 40 हजार 958 हो गई है.
पिछले 24 घंटों में 39,045 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. अब तक कुल 91,78,946 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. यानी नए संक्रमितों से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है. फिलहाल देश में 3,83,866 मामले एक्टिव हैं.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले में तेजी से सुधार होता दिख रहा है. एक दिन पहले यानी सोमवार को कोविड-19 के कुल 32,981 नए मामले सामने आए थे जबकि 391 की मौत हुई थी. दोनों आंकड़ों में आज गिवारट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में जिन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए हैं उनमें केरल (3,272), महाराष्ट्र (3,075), पश्चिम बंगाल (2,214), राजस्थान (1,927) और दिल्ली (1,674) शामिल है.
इस बीच, दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के हालात राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर हो गए हैं. दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से आगे निकल गया है. कोरोना का रिकवरी रेट जहां दिल्ली में 94.57 प्रतिशत है वहीं देश में यह 94.44 प्रतिशत है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों का प्रतिशत भी देश की तुलना में कम है दिल्ली में एक्टिव मामले 3.78% हैं जबकि देश में एक्टिव मामले 4.09% हैं.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------