फिरोजपुर (वीकैंड रिपोर्ट): फिरोजपुर में घने कोहरे के कारण हुए दर्दनाक हादसे में एक्टिवा (Activa) सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना संबंधित सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फिरोजपुर जीरा सड़क पर बस्ती काला सिंह नज़दीक एक एक्टिवा (Activa) स्कूटर, जिसे हरजिन्दर सिंह चला रहा था और पीछे उसकी बहन और 2 बच्चियां बैठीं हुई थी। इसी बीच जीरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्चार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही एक्टिवा (Activa) सवार ने दम तोड़ दिया जबकि 3 गंभीर घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------