मोगा (वीकैंड रिपोर्ट): लाकडाउन में मजदूरों को ट्रेन, हवाई जहाज, बसों के जरिये घर भेजने वाले अभिनेता सोनू (Sonu Sood) एक बार फिर अपनी दरियादिली के लिए सुर्खियों में हैं। इस बार मामला उनके बिहार के एक फैन अरमान का है। मुंबई में अपने आइडल सोनू सूद (Sonu Sood) से मिलने पिछले सप्ताह अरमान बिहार से साइकिल से मुंबई के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में सोनू सूद को यह बात पता चली तो उन्होंने फ्लाइट के जरिये उसे मुंबई बुला लिया। ट्वीट करके कहा- आप हमारे मेहमान बनेंगे। आप अपनी साइकिल सहित आएंगे वीरवार को चार दिन मुंबई में रुकने के बाद अरमान साइकिल सहित मुंबई से शाम को चार बजे फ्लाइट लेकर बिहार के लिए रवाना होगा।
दरअसल, सोनू (Sonu Sood) को जब तक अरमान के साइकिल पर मुंबई आने की बात पता चली तब तक वह बनारस पहुंच चुका था। युवक का पता कर सोनू सूद (Sonu Sood) ने फोन पर उससे संपर्क किया,उसे समझाया कि मिलने आने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन साइकिल से इतनी दूर मुश्किल होगी, ऐसा मत करो। जब अरमान नहीं माना तो सोनू ने अरमान व उसकी साइकिल दोनों की टिकट बनारस से मुंबई के लिए बुक करा दी। मुंबई पहुंचने पर उसे बड़े होटल में ठहराया।
सोनू सूद बोले- मैंने तो अरमान का सफर आसान बनाया
अरमान के मुंबई रुकने और अब घर पहुंचाने तक का पूरा खर्चा खुद सोनू सूद ने वहन किया है। सोनू सूद ने बताया कि हर व्यक्ति की जिंदगी कीमती है। पहले भी वे पैदल चलते लोगों को दुख नहीं देख सके थे, अरमान का साइकिल से आना भी काफी मुश्किल भरा था, बस उन्होंने उसके सफर को आसान बनाया है सोनू सूद (Sonu Sood) ने बताया कि अरमान को अपनी साइकिल से काफी लगाव था। ऐसे में साइकिल सफर में बीच में छोड़ना मुश्किल था तो उन्होंने साइकिल की टिकट भी बुक करा दी। सोनू के इस अंंदाज से अरमान इस कदर भावुक हो गया कि सोनू से मिलते ही खुशी से उसके आंसू छलक पड़े।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------