जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): सरकारी निर्देशों के अनुसार हंस राज महिला महाविद्यालय के टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ सदस्यों का कोविड टैस्ट करवाया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि प्रिंसिपल सहित 101 टीचिंग व 83 नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों के कोविड टैस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं।
यह टैस्ट आईटी पीसीआर किया गया है, जिसकी रिपोर्ट दो दिन में आ जाएगी। प्राचार्या डॉ. सरीन ने बताया कि कालेज प्रबंधन छात्राओं को बुलाने के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी छात्राओं को कंसेंट फार्म भेज दिए गए हैं, जो छात्राएं आना चाहती हैं, वह कंसेंट फार्म भरकर माता-पिता के हस्ताक्षर करवा कर ही कॉलेज आ सकेंगी।
कालेज प्रबंधन छात्राओं को बुलाने की नीति बनाने पर भी विचार कर रहा है ताकि ऑफलाइन कक्षाएं भी शुरू हो सकें तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन भी हो सके। छात्राओं को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। कालेज में सभी क्लासरूम को सैनिटाइज किया गया है तथा जगह-जगह सैनिटाइजर भी लगाए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------