नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा है। शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित एक अस्पताल में उनका ऑपरेशन भी हुआ। यह एंजियोप्लास्टी सर्जरी बताई जा रही है। हालांकि, कहा जा रहा है कि इस सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर है। वैसे, इस बारे में कपिल देव के परिवार की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। पर पत्रकार टीना ठक्कर ने दोपहर को इस बाबत एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- लेजेंड्री क्रिकेटर कपिल देव को दिल को दौरा पड़ा। वह दिल्ली के अस्पताल में हैं, जहां उनकी सर्जरी हुई। उनके जल्द ठीक होने की कामना करती हूं।
कपिल पाजी को दिल का दौरा पड़ने की खबर देखते ही देखते आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई। उनके फैंस, चाहने वाले और टीम इंडिया के कुछ मौजूदा खिलाड़ियों ने ट्वीट कर कपिल देव के स्वस्थ होने की कामना की। शिखर धवन ने लिखा- आपके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं सर। हमेशा मजबूत रहिएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------