रविवार को कौन सी राशि में आएंगी खुशीयां और कौन सी राशि वाले होंगें मालामाल पढ़ें 12 राशियों का हाल। बॉलिवुड पंडित : कमल कुमार (KRK)
मेष राशि –
विवरण – इस समय अपनी घरेलू खुशियों के कारण खुश रहें क्योकि इससे आपको नया उत्साह मिलेगा और आपके परिवार में खुशी का माहौल रहेगा
वित्त – आपके अफसर आपसे पुरानी रंजिश निकालने के लिए आपके काम में देर कर सकते हैं आप इसके कारण बहुत चिंता करेंगे क्योकि इससे न केवल आपकी वर्त्तमान स्थिति बल्कि आगे आने वाली योजनायें भी प्रभावित होंगी
व्यवसाय – आपके वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपकी मुसीबत को बढ़ा सकती हैं तथ्य यह है कि किसी भी वास्तविक इच्छा से प्रेरित न होकर आपके आलसी होने की आदत से आप अधिक कार्य से परहेज कर रहे है ये समय अधिक जिम्मेदारी लेने व अपने काम में और अधिक रूचि दिखाने का है
कैरियर – आज आप मे अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए एक स्वाभाविक प्रवृत्ति रहेगी इसलिए कड़ी मेहनत और ईमानदारी से काम करे सफलता एवं पुरस्कार मिल सकता है
प्रेम – आपको अपने पार्टनर के साथ घूमना फिरना और उनके साथ होने का आनंद लेना चाहिए एक कपल के रूप में खुद पर एक साथ हंसने से आपकी सारी चिंताएं एक साथ गायब हो जायेंगी
स्वास्थ्य – आपको किसी बुजुर्ग मित्र या सम्बन्धी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं इसीलिए यह समय उनके संपर्क में रहने के लिए बिलकुल ठीक है इसी तरह आपको अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी सावधान रहना होगा
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप देवी मंदिर में घी का दीपक जलाएं लाभकारी होगा
वृष राशि –
विवरण – अब आपका हर काम और पूरा ध्यान अपने करियर के लिए है ǀ आप इस पर बिलकुल अपना पूरा ध्यान और समय लगा रहे हैं
वित्त – आपको थोड़ी सी राहत की जरुरत है और अच्छी बात यह है कि आप तब भी अपना लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं और अपने काम के जाल से बाहर निकलकर परिवार को भी समय दे
व्यवसाय – ग्रहों की ऊर्जा के प्रभाव के तहत आज आप अपने भीतर की आवाज सुनने के लिए सक्षम हो पायेंगे । इन आवाजों के गहरे अर्थ को आप समझने की कोशिश करे अगर आप उन्हें समझ लेते हैं तो आप आसानी से काम कर पायेंगे
कैरियर – अपने आप को व्यक्त करने में संकोच न करे अपनी भावनाओं को खुल कर व्यक्त करें और घुमा फिराकर कहने से बचे क्योंकि इससे आपके कैरियर पर प्रभाव पड़ेगा
प्रेम – आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे क्योंकि आप ध्रुव तारे की तरह अपनी चमक बिखेरेंगे इस समारोह के कारण आपको कोई पुराना माध्यम मिल सकता है या आप किसी पुराने व्यक्ति से मेल मिलाप कर सकते है जो की आपको आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध हो सकता है
स्वास्थ्य – आपको कई तरह की शक्तिया अपनी तरफ खीचने की कोशिश करेंगी लेकिन हर किसी को खुश करने की कोशिश न करें इसके स्थान पर अपने मन की ही सुने और स्वास्थ्य का ध्यान रखें
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप दुर्गा जी का पूजन करें लाभकारी होगा
मिथुन राशि –
विवरण – आज आपको अपने दृष्टिकोण को सांसारिक वास्तविकता के साथ संतुलित करने की जरुरत को समझने और इस कला में पारंगत होने की आवशयकता महसूस होगी
वित्त – आपकी योजनायें महत्वाकांक्षी हैं लेकिन आपको इसके लिए वास्तविक समस्याओं को समझना होगा नही तो आप अपने अच्छे इरादे के बावजूद टकराव महसूस करेंगे आपको यह भी समझना है कि आपका किसी ऐसे व्यक्ति से भी टकराव संभव है जो आप के ही जितना महत्वाकांक्षी और दृढ संकल्पी है
व्यवसाय – आपको जो अवसर मिल रहे है आपको शीघ्र अतिशीघ्र इनका उपयोग करना होगा अन्यथा अवसर हाथ से निकल सकता है आपको एक कठोर और कठिन निर्णय अपने कार्य क्षेत्र या व्यवसाय की सुरक्षा के लिए लेना पड़ सकता है
कैरियर – शोध विधार्थियों को आज के दिन शुभ सन्देश मिल सकता है जो विद्यार्थी आज के दिन प्रतियोगिता परीक्षा में भाग ले रहे है वे भी अपनी आशा से ज्यादा अच्छी परीक्षा देंगे
प्रेम – आप एक बार नए सिरे से उस गुलाब के रंग के चश्मे वाली लड़की को ढूँढने के लिए तैयार हैं अबकी बार आपको अनिश्चितता की उस भावना से बचना है जो हर बार आकर आपके जोश को ठंडा कर देती है प्यार के हरियाले बाग़ में आराम से चलें
स्वास्थ्य – बाहरी चीजों के ऊपर अपना ध्यान लगाकर फोकस करने की अपनी योग्यता को कम न करें मानसिक शांति और मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए योग की प्रैक्टिस करें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप दुर्गा जी को नारियल चढ़ाएं लाभकारी होगा
कर्क राशि –
विवरण – आप अपने परिजनों के लिए सर्वोत्तम उपलब्ध चीज खरीदना चाहेंगे जिससे आपके परिजन बहुत खुश होंगे इससे आपको भी खुशी मिलेगी
वित्त – आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है आपको वित्तीय क्षेत्र में अपने प्रयासों के चलते लाभ होगा ध्यान रखें कि सारा पैसा खर्च न करके कुछ बचत भी कर लें
व्यवसाय – आप आज कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी ले अगर आप इसे अच्छी तरह से करते हैं तो आपको एक दैनिक आधार पर इस तरह की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है इस के साथ वेतन में वृद्धि भी आयेगी इसलिए ईमानदारी से काम करते रहे और लगातार अपने आप को प्रेरित करते रहे इससे आपको लाभ होगा
कैरियर – आप एक बेहतर जीवन के लिए कल की दिशा में काम कर रहे हैं अपने कार्य को पूरा करने के लिए अपनी रचनात्मकता का प्रयोग करें
प्रेम – आज आप अपने अतीत के किसी व्यक्ति से मेल मिलाप कर सकते है यद्यपि ये व्यक्ति आपके प्रेम प्रसांगिक रिश्तो से हटकर होगा वह व्यक्ति आपको महत्वपूर्ण दिशा निर्देश या ऐसा मार्गदर्शन कर सकता है जिससे की काफी लम्बे समय से जो भ्रम और परेशानियाँ आपके जीवन में थी उन्हें दूर किया जा सकता है
स्वास्थ्य – पिछले काफी समय से आपकी जिस बीमारी को पहचानना मुश्किल हो रहा था उसे आसानी से पहचान कर उसका इलाज करवा पायेंगे
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग लाल होगा आज आप देवी जी को चुनरी चढ़ाएं लाभकारी होगा
विवरण – आपको आज बहुत सारी गलत जानकारी प्राप्त होंगी इसीलिए औरों की सुनने और मानने की बजाय अपने आप सोच समझकर फैसले लेना अधिक उपयुक्त रहेगा
वित्त – अपने तरीके और अपने नजरिये के आधार पर देखेंगे तो बिलकुल ठीक फैसला ले पायेंगे और इससे आप वित्तीय योजनाओं को मजबूत बना सकते हैं
व्यवसाय – आज का दिन काम और कार्य क्षेत्र के हिसाब से काफी हद तक शांत रहेगा आज का दिन घटनाओं रहित रहेगा जिससे की आपको अपने व्यस्त कार्यक्रम में से थोड़ी राहत मिलेगी जिसके तलाश आपको काफी समय से थी
कैरियर – आज आप कैरियर के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं जिससे आने वाले समय में आपको बहुत लाभ होगा
प्रेम- आपको अपनी लव लाइफ में बदलाव लाने के लिए खुद को अन्दर से बदलना पड़ेगा अगर आप सिर्फ अपनी ड्रेसिंग भी बदल लें तो आपको अंदाज भी नही है कि आपमें कितना खुशनुमा बदलाव आ जाएगा
स्वास्थ्य – आज आपको अपने स्वास्थ्य सम्बन्धी कई जांचें करानी पड़ सकती हैं आपको अपने स्वास्थ्य की चिंता होगी लेकिन फिलहाल चिंता की आवश्यकता नही है लेकिन इसे अपने स्वास्थ्य के लिए चेतावनी समझें और अपने खाने तथा जीवनशैली में कुछ बहुत महत्वपूर्ण बदलाव लायें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
कन्या राशि –
विवरण – आलस के कारण अपने दिन को बिगड़ने न दें अपनी प्राक्रतिक रचनात्मक ऊर्जा को बाहर निकालें और फिर आपका दिन आराम से अच्छा जायेगा आपको अपने स्वास्थ्य और अपने निजी जीवन में भी व्यवस्था को बहल करने की आवश्यकता है
वित्त – विकर्षित करने वाली चीजों पर ध्यान ना दें और वही कार्य पूरी एकाग्रता से करें जो आपके लिए लाभकारी हों
व्यवसाय – आपके व्यावसायिक कौशल में तेजी आयेगी और आप एक मजबूत भावना के साथ पेशेवर दौड़ में वापस स्थापित होंगे
कैरियर – आपको अपने पद और आय को एक समान या बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे और अभी तक आप अपने कार्य और पद की तुलना में काफी अल्प आय प्राप्त कर रहे थे
प्रेम – आज आपको एहसास होगा की जो आपके प्रेम सम्भंधों में हो रहा है वह वास्तव में गंभीर है यह स्थिति काफी भयानक प्रतीत होगी लेकिन आपको ये समझना चाहिए की ये कदम उठाने की वजह से आपका जीवन समृद्ध होगा
स्वास्थ्य – आजकल यात्रा करने की वजह से आप अपने सामान्य फिटनेस कार्यक्रम का पालन नही कर पा रहे हैं विशेषज्ञों से सलाह लेकर अपना कार्यक्रम दुबारा बनाएं आपको आज संक्रमण होने की भी आशंका है इसके लिए कोई हल्की फुल्की दवा लेना फायदेमंद रहेगा
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग गेहुंआ होगा आज आप गाय को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा
18 October 2020 Rashifal तुला राशि –
विवरण – आज आप एक बहुत बड़ी साझेदारी को अंतिम रूप देने वाले हैं लेकिन आपको अपने पार्टनर को अपने मिशन और लक्ष्यों के बारे में स्पष्ट बता देना चाहिए यदि कोई विवाद हुआ भी तो आपके भावनाओं में बह जाने की सम्भावना है इस प्रवृति पर नियंत्रण रखे
वित्त – आप दिन का अंतिम हिस्सा किसी बोद्धिक कार्यकलाप या कलाकारी सम्बन्धी रूचि में लगा सकते हैं इससे वित्तीय सहायता प्राप्त होगी
व्यवसाय – आज आपको छिपे हुए शत्रु से सावधान रहने की जरुरत है जो की आपके कार्य क्षेत्र में आपको नुकसान पंहुचा सकते है वे आपके बारे में अति गोपनीयता से आपके बारे में गलत बाते आपके मालिक तक पंहुचा सकते है जिसका साक्ष्य भी आपको मिल सकता है
कैरियर – आपको अपने किये गए वादो को पूरा करके समय पर दिखाना होगा जैसा की अपने वादा करते वक़्त कहा था
प्रेम – आप अपने पार्टनर के साथ एक शांत समय का आनंद ले पायेंगे जो आपके पास है उसी के साथ खुशियाँ मनाएं छोटे मोटे घरेलू कामों में अगर आप पार्टनर की सहायता करेंगे
स्वास्थ्य – आप पर थकावट हावी हो सकती है तनाव न लें सही समय आने पर सब कुछ अपने आप ही ठीक हो जाएगा कफीन वाले पेय पदार्थों की बजाय ताजा जूस पीयें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप भगवान सूर्य अर्घ्य प्रदान करें लाभकारी होगा
वृश्चिक राशि –
विवरण – काफी समय से जिन्दगी एक ही ढर्रे पर चल रही है कुछ मजेदार भी नही हो रहा अपनी नीरस जिंदगी में कुछ साहसिक गतिविधि शामिल करे
वित्त – महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने के लिए कुछ समय तक खुद को कुछ सामाजिक और निजी गतिविधियों से दूर कर लें ताकि एकाग्रता से काम कर पायें
व्यवसाय – काम के प्रयोजन के लिए आप यात्रा कर सकते है विदेश यात्रा का भी योग है आपकी कंपनी आपको दूसरे देश में भेज सकती हैं या कार्य प्रयोजनों के लिए आपके वीजा को मंजूरी आज मिल सकती है
कैरियर – अपने कैरियर के लिए एक विदेशी देश में तैनात हैं तो निकट भविष्य में अपने गृहनगर या देश में लौटने की उम्मीद कम है
प्रेम – आज आप और आपके साथी के बीच कुछ तथ्यों पर असहमति हो सकती है ये मुद्दों बहुत ही मामूली या महत्वपूर्ण हो सकते है पर कुछ समय से ये आपके रिश्ते में आपको बहुत परेशान कर रहे है
स्वास्थ्य – आप अच्छा खाना खाने की सोचेंगे लेकिन इसके बारे में अधिक न सोचें क्योंकि आप जब तक कठिन शारीरिक मेहनत वाला काम करके कैलोरीज खर्च कर लेते हैं तब तक चिंता की कोई भी बात नही है
आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं लाभकारी होगा
धनु राशि –
विवरण – आज का दिन परिवार के साथ बिताने के लिए विशेष रूप से अच्छा है अपने माता पिता बहन भाइयो या फिर जीवनसाथी के साथ शांति से कुछ वक़्त बिताएं अपने बच्चों के साथ किसी मनोरंजक क्रियाकलाप में भाग लें
वित्त – आपको यह जानकार आश्चर्य होगा की आपने इन पारिवारिक सत्रों से कितना कुछ सीखा है धन संग्रह करने का विचार किया है
व्यवसाय – आपको विदेशी भूमि में स्थापित प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ कार्य करने के लिए प्रस्ताव मिल सकता है और आपके विदेश में बसने का आपका सपना सच हो सकता है
कैरियर – आपको सब कुछ मिल जाएगा जिसे आप चाहते थे तो धन की वर्षा भी आप पर होने लगेगी
प्रेम – आपके कार्य क्षेत्र एवं परिवार के बीच संतुलन रहेगा पिछले कुछ दिनों से आपको दोनों तरफ काफी ध्यान देना पड़ा है क्यों की ये समय की जरुरत थी लेकिन आज ऐसा करने में मुश्किलें आयेंगी हो सकता है की समय के मुताबिक आपको दोनों में से एक को चुनना पड़े
स्वास्थ्य – आपकी शारीरिक सेहत तो अच्छी ही है लेकिन आपकी मानसिक सेहत को अच्छा नही कहा जा सकता करियर के मामले में आपने अपनी क्षमता से अधिक जिम्मेदारियां ले ली हैं और इसके नतीजे के रूप में आपका मानसिक तनाव बढ़ रहा है आपको तुरंत इसका समाधान खोजना होगा
आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप भगवान श्री यंत्र की पूजा करें लाभकारी होगा
मकर राशि –
विवरण – अपनी आँखें खुली रखें आज आपकी मुलाकात अपने सपनों के साथी से हो सकती है प्रेम पाने की सम्भावना आज प्रबल है हालाँकि अलग से अंदाज के कारण उसे पहचानना मुश्किल हो सकता है
वित्त – आज आपको किसी अप्रत्याशित व्यक्ति से उपहार भी मिल सकता है या आपको अपना पुराना पैसा मिल सकता है
व्यवसाय – कुछ भ्रम की स्थिति आज आपके कार्य क्षेत्र में आने की संभावना है आप अपने कार्य क्षेत्र में काफी अच्छे तरीके से कार्य कर रहे है साथ ही साथ आपको एक व्यापार में शामिल होने के लिए एक प्रस्ताव मिल सकता है
कैरियर – आप अनिर्णय की स्थिति में रहेंगे लंबा और सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद अपना निर्णय ले और सावधानी पूर्वक कदम बढ़ाए
प्रेम – आप जितनी भी कोशिश कर रहे है लेकिन आपका साथी आप पर ध्यान नहीं दे रहा है ये समय अपने कृत्यों से उसे संतुष्ट करने का है आप घर जल्दी आये और हो सके तो अपने साथी को खाना के लिए बाहर लेकर जाएं
स्वास्थ्य – आप पिछले कई दिनों से अच्छी नींद नही ले पा रहे हो अगर कुछ दिन और ऐसा ही चलता रहा तो आपको अनिद्रा की बीमारी हो जायेगी इसीलिए बिस्तर से उठने और सोने का एक निश्चित कार्यक्रम बनाएं और अच्छे से उसक पालन करें बेहतर मार्गदर्शन के लिए अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और मानें जो आपको इन्ही बातों का ध्यान रखने को कहेगी
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------