जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन स्थित एक जुत्ती स्टोर में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। जिससे अंदर पड़ा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक दुकान के अंदर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
दुकान के मालिक अंकुर अरोड़ा ने बताया कि सुबह करीब 6:00 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान अरोड़ा पंजाबी जुत्ती स्टोर में आग लग गई है। वह तुरंत दुकान पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड व पुलिस को इसकी सूचना दी। त्योहारी सीजन के मद्देनजर दुकान में काफी माल स्टॉक किया गया था, सारा आग लगने की वजह से जलकर खाक हो गया है।
फायर ऑफिसर दीदार सिंह ने बताया कि अभी तक फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां लग चुकी है। उन्होंने कहा कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर पुलिस भी आगजनी के कारण की जांच कर रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------