लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है। कृषि बिल का विरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वीरवार को लाडोवाल टोल प्लाजा पर चल रहा धरना उस समय उग्र हो गया जब किसानों ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर दी। किसानों ने एक काउंटर में जमकर तोड़फोड़ की और वहां लगे बूम बैरियर को उखाड़ फेंका। इतना ही नहीं काउंटर में बैठे एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने का भी प्रयास किया। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह उन्हें शांत करवाया।
जानकारी के मुताबिक किसान वीरवार को भी लाडोवाल टोल प्लाजा पर डटे रहे। हालांकि किसानों ने ट्रैफिक बाधित नहीं किया। लेकिन टोल प्लाजा कर्मचारियों को टोल कलेक्शन भी नहीं करने दी। बिना टोल चुकाए वाहन बुधवार से ही टोल क्रॉस कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए किसान नेता हरजीत सिंह ने कहा की हमारा मकसद लोगों को परेशान करना नहीं है।
किसान विरोधी केंद्र सरकार का विरोध जताना है। जिसके चलते हमने नेशनल हाईवे अथारिटी के अंतर्गत आते टोल की कलेक्शन बंद करवा दी और यह तब तक जारी रहेगी जब तक केंद्र सरकार अपना तानाशाही रवैया छोड़ते हुए कृषि सुधार कानून से किसानों को निजात नहीं देगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------