जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हाथरस कांड में मारी गई दलित परिवार की बेटी मनीषा का परिवार की मर्जी के बगैर संस्कार जर देना मां-बाप की आजादी पर बड़ा हमला व लोकतंत्र का कत्ल है। इन शब्दों का प्रगटावा पंजाब मीडियम इंडस्ट्रीज डिवेलपमेंट बोर्ड के डायरेक्टर मलविंदर सिंह लक्की ने एक प्रैस कांफ्रेंस के दौरान किया। उन्होंने कहा कि 73 साल की आजादी से बाद भी भाजपा गुलामी वाला पुराना इतिहास दोहरा रही है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में आज भी जातिवाद है। और मोदी सरकार खुद को हिंदुओं की सरकार मानती है पर मनीषा का संस्कार करते वक्त हिंदू रीति रिवाज कहां चले गए और रात 2:30 पर पुलिस की ओर से मनीषा का संस्कार कर दिया गया। लक्की ने कहा कि भाजपा सरकार बताए कि पुलिस को संस्कार करने के अधिकार किसने दिए, जिस दौरान लड़की के मां-बाप के अधिकारों की परवाह नहीं की गई।
लक्की ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मनीषा के मां-बाप के बयान बदलने की लगातार कोशिश की गई, जिसकी वीडियो वायरल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मीडिया को हाथरस जाने के लिए रोकना भी मीडिया की आजादी पर तानाशाही सरकार का बड़ा हमला है। लक्की ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व कांग्रेस पार्टी के वर्करों पर लाठीचार्ज व गिरफ्तारी को लोकतंत्र पर बड़ा हमला करार देते हुए कहा कि मोदी सरकार औरतों की सुरक्षा करने में असफल रही है, जिसके चलते योगी आदित्यनाथ को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। मलविंदर सिंह लक्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ दुख प्रकट करती है व परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए हमेशा कोशिश करती रहेगी। इस मौके मलविंदर सिंह लक्की के साथ विनोद थापर, रणवीर ठाकुर व अरविंदर सिंह भी मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------