चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ 25 सितंबर को अकाली दल पूरे पंजाब में तीन घंटे के लिए चक्का जाम करेगा। अकाली दल के प्रवक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि 25 सिंतबर को राज्यभर में सुबह 11 बजे से तीन घंटे के लिए धरना शुरू होगा। उन्होंने बताया कि 26 से 29 सितंबर तक पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल राज्यभर में जमीनी स्तर पर दौरा करेंगे। इस दौरान वह इस बिल के खिलाफ किसानों को और जागरुक करेंगे और उन्हें हो रहे नुकसान बारे विस्तार से बताएंगे। चीमा ने बताया कि 1 अक्टूबर को तीनों तख्तों पर अरदास कने के बाद पार्टी नेताओं, वर्करों, किसानों और खेत मजदूरों की तरफ से मोहाली की दशहरा ग्राउंड में प्रदर्शन किया जाएगा और फिर राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा जाएगा।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------