नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारत में दिन प्रतिदिन कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. कुल संक्रमितों की संख्या 42 लाख के आंकड़े को पार कर गई है, जिसके बाद अब हम विश्व में कोरोना से दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक) लगातार दूसरे दिन 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज़्यादा 90,802 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 42,04,613 हो गई है. वहीं इस दौरान 1016 लोगों की मौत हुई है, कुल मृतकों की संख्या 71,642 हो गई है.
ताजा जानकारी के अनुसार देश में इस वक्त 8,82,542 केस एक्टिव हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 69,564 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 32,50,429 हो गई है.
कोरोनावायरस और उससे फैलने वाली महामारी, यानी COVID-19 का प्रकोप पिछले कई महीनों से दुनियाभर में आतंक मचाए हुए है… हिन्दुस्तान में इस रोग की चपेट में आने वालों की तादाद एक लाख, यानी 1,00,000 तक पहुंचने में 110 दिन का समय लगा था, लेकिन उसके बाद गति बढ़ती चली गई, और अब देश में एक लाख केस सिर्फ एक-दो दिन में जुड़ते जा रहे हैं… भारत को 42 लाख पुष्ट मामलों का आंकड़ा पार करने में कुल 221 दिन लगे हैं…
रिकवरी रेट सुधार के साथ 77.30 प्रतिशत हो गया है. मौजूदा स्थिति में करीब 21 फीसदी (20.98%) मामले एक्टिव हैं. यानी या तो इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है या फिर यह लोग होम आइसोलेशन में हैं. मृत्य दर (1.70 प्रतिशत) 2 फीसदी के नीचे पर बनी हुई है, हालांकि पॉजिटिविटी रेट में इजाफा देखने को जरूर मिला है, यह बढ़कर 12.60 प्रतिशत हो गया है. लेकिन जानकारों का मानना है कि बढ़ते टेस्टों की संख्या की वजह से ऐसा हुआ है.
वहीं अगर टेस्ट की संख्या पर नजर डालें तो ICMR के अनुसार पिछले 24 घंटों में 7,20,362 लोगों के सैंपल लिए गए हैं तो वहीं अब तक कुल 4,95,51,507 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------