जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के डायरेक्टर मलविंदर सिंह लक्की ने शहर में नेहरी विभाग की जमीन पर बड़े स्तर पर कब्जाें का मामला उठाया है। लक्की ने कहा कि मसंद चौक से लेकर चुनमुन चौक तक और उसे आगे की नारी विभाग की जमीन पर रसूख वालों ने कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा कि चुनमुन माल के साथ पूर्व विधायक का कब्जा है जबकि उसके साथ ही कई कोठी मालिकों ने नहर पर पक्के कब्जे कर लिए हैं।
जालंधर कैंट हलके के इस इलाके में विधायक परगट सिंह पिछले आठ साल से जिम्मेवारी संभाल रहे हैं। लेकिन उन्होंने कभी भी नहरी विभाग की जमीन पर कब्जे का मामला नहीं उठाया। इससे ऐसा संकेत मिल रहा है कि कहीं ना कहीं कब्जाधारियों के साथ विधायक परगट सिंह की सांठगांठ है। उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है और पर्यावरण को खतरा बढ़ रहा है। उसके मद्देनजर नहरी विभाग की जमीन को खाली करवा कर वहां पर साइकिल ट्रैक, फुटपाथ और ग्रीन बेल्ट करने की जरूरत है। इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी ठीक होगी और पर्यावरण भी बेहतर होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------