जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): ऑनलाइन भांगड़ा, सिंगिग, एक्टिंग और फैशन शो प्रतियोगिता के बाद सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशंस शाहपुर कैंपस के कल्चर विभाग की ओर से बीट दा हीट ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था। पहली श्रेणी में 6 से 12 साल के प्रतिभागियों ने भाग लिया और दूसरी श्रेणी में 12-18 साल एवं 18 साल से अधिक आयु के प्रतिभागियों ने भाग लिया। ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता में लगभग 110 प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, ज मू- कश्मीर, बिहार, मध्य प्रदेश, सिक्कम के अलावा कनाडा के प्रतिभागियों ने भाग लिया। बीट दा हीट में प्रतिभागियों ने क्लासिकल, वैस्टर्न, हिप हॉप, बॉलीवुड, सेमी क्लासिकल आदि डांस श्रेणियों में अपनी कला का प्रदर्शन दिखा। प्रतिभागियों द्वारा भेजे गए वीडियो को सीटी ग्रुप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया। 2019 में मिस चंडीगढ़ और कथक में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली सर्बजीत कौर, क्लासिकल डांस में नेशनल जीतने वाली और डांस इंसटक्टर मानसी उपाध्याय एवं लेटीन डांस की मास्टर एवं 2018 एशिया ऑप्न डांस चैमियनशिप की विजेता प्रभजोत कौर ने बीट दा हीट ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई।
सोशल प्लेटफॉर्म पर मिले लाइक और जज की जजमेंट के हिसाब से कुल प्रतिभागियों में से 45 को शार्टलिस्ट किया गया। पहली श्रेणी 6 से 12 साल में रिवा ने पहला स्थान, हर्षिता गुप्ता एवं हरमीत कौर ने दूसरा स्थान और लविश शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। दूसरी श्रेणी 12-18 साल में गलेरिया लोखंडे ने पहले स्थान पर, हर्षिता अठमाई एवं गिताजंलि ने दूसरे और इनायत दूया ने तीसरे स्थान पर रही। तीसरी श्रेणी 18 प्लस में अभिषेक ने पहला, रिधिमा एवं सचिन ने दूसरा और गौरव ने तीसरा स्थान हासिल किया।
सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह और वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने विजेताओं को बधाई देने के साथ ही ऑनलाइन फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन करवाने के लिए कल्चरल विभाग के दविंदर सिंह के प्रयत्नों की सराहना की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------