चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही राज्य सरकार बड़े कदम उठाने की तैयारी में है। लुधियाना, पटियाला और जालंधर जिलों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए सरकार को एक बार फिर लॉकडाउन का विकल्प अपनाने पर विचार कर रही है। इस बारे में फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में आज होने वाली उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में लिया जाएगा।
लुधियाना, पटियाला और जालंधर में लगाया जा सकता है लॉकडाउन
सरकार यह फैसला लेने से पहले हर पहलू पर विचार कर रही है। सेहत सलाहकार डॉ. केके तलवाड़ के अनुसार राज्य इस समय ‘हैल्थ वार’ के दौर से गुजर रहा है। लुधियाना की स्थिति इस समय सबसे ज्यादा चिंता का विषय है। जिसकी समीक्षा की जाएगी।
मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा, लुधियाना, पटियाला और जालंधर में बिगड़ रहे हालात
आंकड़ों पर गौर करें तो 12 से 19 अगस्त के तक लुधियाना में 2,377, जालंधर में 1,341 और पटियाला में 1,219 नए कोरोना पाजिटिव केस सामने आ चुके हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 17 अगस्त को संकेत दे दिए थे कि हालात न सुधरने पर सख्त सुरक्षा उपाय को लेकर लॉकडाउन जैसा कदम भी उठाया जा सकता है। हालाकि उन्होंने यह भी कहा था कि अगर कुछ जिलों में लॉकडाउन लगाना पड़ा तो आर्थिकता की गति न रुके इसे लेकर उत्पादन यूनिटों पर रोक नहीं लगाई जाएगी।
गौरतलब है कि पंजाब पूरे देश में पहला ऐसा राज्य है जिसने कोरोना से रोकथाम के लिए सबसे पहले कर्फ्यू लगाने का कदम उठाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 24 मार्च से लॉकडाउन घोषणा की थी लेकिन पंजाब में 23 मार्च को दोपहर तीन बजे से ही कर्फ्यू लगा दिया गया था। अब संभावना जताई जा रही है कि पंजाब में लुधियाना व पटियाला की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन जैसे कड़े कदम उठा सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------