जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): काेराेना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार काे शहर में काेराेना वायरस से 3 मरीजों की माैत हाे गई और सुबह 192 लोग पॉजिटिव आने के बाद शाम तक 238 लोग पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले मंगलवार को दो लोगों को मौत जबकि पूर्व डीआइजी, निजी बैंक प्रबंधक व डॉक्टर सहित 137 लोग संक्रमित पाए गए थे।
एकता नगर चौगिट्टी निवासी 70 साल के बुजुर्ग को बीमार होने के बाद 14 अगस्त को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां जांच में उन्हें कोरोना होने की पुष्टि हुई। उसे शुगर और दिल की बीमारी भी थी। सोमवार को देर रात उसकी मौत हो गई थी।
ताजा मामले मकसूदां, फ्रेंड्स कॉलोनी, रंधावा कालोनी, गुर तेग बहादुर नगर, लाजपत नगर, शेखां बाजार, अमृत विहार, न्यू ज्वाला नगर, कालिया कालोनी, न्यू रविदास नगर, न्यू संतोखपुरा, शिव नगर, दादा कालोनी, प्रीत नगर, अमन नगर, डिफेंस कालोनी खिच्चीपुर, सैफाबाद, मेन बाजार फिल्लौर, धानी, कंगसाबू, छुट्टियां कलां, गोल्डन एवेन्यू नकोदर, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, पुलिस थाना, लद्दड़कलां, नूरमहल, बड़ा पिंड, आर्या नगर, जालंधर विहार, सराए खास करतारपुर दिलबाग नगर, दूरदर्शन एंक्लेव, भार्गव कैंप, सोफी पिंड, इंदिरा कालोनी, अवतार नगर, संगत सिंह नगर, छोटी बारादरी, पीपी दफ्तर, गुजराल नगर, कोट रामदास आबादी, मखदूमपुरा, मंडी रोड़, बस्ती पीरदाद, न्यू हरबंस नगर, न्यू गुरू अमर दास नगर, पिंड नंदनपुर के मरीज शामिल हैं।
इससे पहले, मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक पत्रकार तथा उसके परिवार के सदस्य, थाना फिल्लौर के तीन मुलाजिम, गढ़ा के छह, न्यू रसीला नगर व न्यू दियोल नगर में चार-चार, बस्ती शेख तथा गुरु नानक पुरा के आठ-आठ मरीज पॉजिटिव पाए गए। सेहत विभाग के नोडल अफसर डॉ. टीपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को आए 137 मरीजों में से पांच मरीज अन्य जिलों से हैं। जिले में 1174 सैंपल लेकर जांच के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज फरीदकोट व आरडीडीएल में भेजे गए। जिले में अब तक 57062 सैंपल भेजे जा चुके हैं और 51393 नेगेटिव पाए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------