जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): रामा मंडी क्षेत्र में एक मशहूर स्वीट शॉप के मालिक के बेटे की तरफ से अपने पिता के साथ हुए झगड़े के बाद फेसबुक पर लाइव होकर खुदकुशी करने के प्रयास का मामला सामने आया है, जिसकी चर्चा पूरे रामा मंडी बाजार में आज पूरा दिन होती रही। यह मामला थाना रामा मंडी की पुलिस के पास भी पहुंच गया है और एस.एच.ओ थाना रामा मंडी सुलक्खण सिंह बाजवा ने कहा कि वह पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। पिता ने पुलिस को अपने बयान दर्ज करवा दिए हैं जबकि बेटे के बयान लिए जाने बाकी हैं। पता चला है कि बाप-बेटे में काफी समय से झगड़ा रहता है, जिसके चलते बेटे ने उक्त गलत कदम उठाया है।
यह भी जानकारी मिली है कि जब लोगों ने फेसबुक पर यह मामला देखा तो इस सबंध में खुदकुशी का प्रयास कर रहे युवक के परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद उन्होंने उसे ऐसा करने से रोक लिया। इतना ही नहीं बेटे द्वारा फेसबुक पर डाली गई पोस्ट को भी तुरंत डिलीट कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस व अन्य एकत्रित हुए लोगों ने भी स्वीट शॉप के मालिक के बेटे को शांत करने के प्रयास किए। सूत्रों के मुताबिक बाप-बेेटे में हुए झगड़े के दौरान दोनों को ही काफी चोटें आई, जिसके बाद दोनों एम.एल.आर कटवाने के लिए सिविल अस्पताल पहुंच गए। युवक ने फेसुबक पर लाइव होते हुए अपने पिता व अन्य पारिवारिक सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे उसे बहुत परेशान करते हैं, जिसके चलते वह खुदकुशी कर रहा है। उसने कहा कि उसकी मौत का उसके परिवार वालों से बदला जरू र लिया जाए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------