लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): टिब्बा रोड की रहने वाली 21 वर्षीय विवाहिता ने अपने ससुर पर जबरन बलात्कार करने का आरोप लगाकर पुलिस कमिश्नर से इंसाफ की गुहार लगाई है। ‘पंजाब केसरी’ दफ़्तर में दास्तां सुनाते हुए पीड़िता ने बताया कि मार्च 2019 में उसकी शादी घर के पास रहने वाले युवक से हुई थी।
शादी के कुछ समय बाद ही ससुर उसके साथ छेड़छाड़ करने लग पड़ा, पहले तो उसने किसी के साथ बात नहीं की, इसी का फायद उठाकर ससुर ने जबरन बलात्कार किया और इस बारे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता मुताबिक फिर ससुर ने 3 महीने में 2 बार घर में अकेले होने का फायद उठाया और रात को रेप की वारदात को अंजाम देने लग पड़ा।
पहले उसने अपने पति को बताया लेकिन जब उसने एक न सुनी तो जान बचा कर अपने मायके आ गई और माता-पिता को बताया, फिर थाना टिब्बा में जाकर लिखित शिकायत दी। पीड़िता के मुताबिक दूसरी पक्ष की ऊंची पहुंच होने के कारण थाना टिब्बा की पुलिस ने उसकी एक न सुनी। इसलिए इंसाफ के लिए पुलिस कमिशनर को शिकायत दी है।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------