मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): पूर्व भारतीय वयोवृद्ध क्रिकेटर वसंत रायजी का शनिवार को निधन हो गया, उन्होंने मुंबई में आज तड़के 2:30 बजे आखिरी सांस ली। वह 100 साल के थे। वसंत रायजी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।
बीते 26 जनवरी को ही अपनी जिंदगी का शतक पूरा करने वाले वसंत भारत के सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी क्रिकेटर थे। उस दौरान सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ भी उनसे पहुंचे थे। सचिन ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा था, आपको 100वें जन्मदिन की शुभकामनाएं श्री वसंत रायजी। हमारे प्यारे खेल से जुड़ा यादों का खजाना बढ़ाने के लिए आभार।
1939 में 13 साल की उम्र में रायजी ने दक्षिण मुंबई के बॉम्बे जिमखाना में पहला टेस्ट मैच खेल था। दाएं हाथ के बल्लेबाज को मुंबई और बड़ौदा के लिए भी खेलने का मौका मिला। 1940 के दशक में ऩौ प्रथम श्रेणी मैच में 277 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी का उच्चतम स्कोर 68 रन था। रायजी ने लाला अमरनाथ, विजय मर्चेंट, सीके नायडू और विजय हजारे जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------