नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य और रक्षा मंत्रालय के बाद अब कोरोना ने श्रम मंत्रालय में दस्तक दे दी है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के 11 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि पिछले सप्ताह मंत्रालय के दो कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद श्रम शक्ति भवन को चार और पांच जून को बंद कर दिया गया था।
दो कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद से वहां के अन्य कर्मचारियों की भी जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट अब आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्रम और रोजगार मंत्रालय में एक संयुक्त सचिव, एक स्टेनो, एक प्रधान निजी सचिव, एक निजी सचिव, छह सहायकों और एक चालक को संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। बता दें कि एक सप्ताह पहले श्रम सचिव हीरालाल समरिया और एक अतिरिक्त सचिव में शुरुआती जांच में कोरोना के लक्षण मिले थे। बाद में जब इन लोगों की जांच की गई तो दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------