मेष: आज इस राशि से चन्द्रमा रोग भावगत गोचर में होंगे। जो आपको अपने हितों एवं अपने ग्राहकों के हितों के लिये भी प्रेरित करने वाला होगा। ऐसे में आप कुछ पहले से चल रही पाबंदियों को हटा सकते हैं। सेहत के लिये आज का दिन कुछ पीड़ादायक हो सकता है। ऐसे मे जरूरी उपचारों को लेने में कोताही न करें।
वृषभ: आज इस राशि से सुत भावगत चन्द्रमा गोचर में होंगे। जिससे घर एवं परिवार के मामलों में आपको कामयाबी की स्थिति होगी। उनके मध्य परस्पर सहयोग बढ़ सकता है। अध्ययन एवं लेखन एवं अभिनय के क्षेत्रों में अच्छा लाभ होगा। आज धन लाभ की स्थिति होगी। कुछ कामों एवं निर्णयों को लेकर परेशान होंगे।
मिथुन: आज इस राशि के सुख भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको आजीविका एवं कामों के मामलों में कड़ी मेहनत कराने वाला होगा। ऐसे में आपका आराम एवं विश्राम का क्रम कमजोर हो सकता है। स्वास्थ्य के लिये आज का दिन कुछ रोग एवं पीड़ाओं को दे सकता है। अत: जरूरी उपचारों को लेने में कोताही न करें।
कर्क: आज इस राशि के पराक्रम भावगत चन्द्रमा गोचर में होंगे। जो आपको सामाजिक एंव राजनैतिक दायरे को और विस्तार देने वाला होगा। हालांकि भौतिक सुख के साधनों को बढ़ाने की क्षमतायें विकसित होगी। आज किसी धर्म एवं परोपकार के कामों में धन लगाने को तैयार होंगे। विदेश एवं निवेश को लेकर कुछ परेशान होंगे।
सिंह: आज इस राशि से धन भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको बढ़ते हुये क्रम को जारी रखने में मद्दगार होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। यदि आप कोई संस्था के मालिक हैं, तो वित्तीय संकट से जूझते हुये संस्थाओं को बचाने की मुहिम तेज कर सकते हैं। स्वास्थ्य में कुछ पीड़ाओं की स्थिति होगी। जिससे परेशान होंगे।
कन्या: आज इस राशि से लग्न भावगत चन्द्र का गोचर होगा। जिससे आपकी सेहत खिली हुई होगी। और आप अपने कामों को और सक्रिय होकर करने में लगे हुये होंगे। यदि आप किसी संस्था का नेतृत्व कर रहे हैं। तो आपके सामने तात्कालिक रूप में कुछ चुनौतियां होंगी। ऐसे में धैर्य एवं साहस संजीवनी का काम कर सकता है।
तुला: आज इस राशि से व्यय भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको संबंधित बाजार में आमदनी एवं सम्भावनाओ को तलाशने एवं उनके लाभ हानि का मूल्यांकन करने के लिये पे्ररित करने वाला होगा। हालांकि इन प्रयासों में धन अधिक व्यय होने की स्थिति होगी। जिससे परेशान होंगे। सेहत में आज पीड़ाओं की स्थिति होगी।
वृश्चिक: आज इस राशि से आय भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जो आपको समस्याओं के बावजूद भी धन लाभ को देने वाला होगा। आज पे्रम संबंधो में उत्तेजनामय वातावरण समाप्त होने के संकेत देने वाला होगा। जिससे प्रसन्न होंगे। संतान पक्ष की तरफ से कोई खुशी का समचार प्राप्त होगा। जिससे आप प्रसन्न होंगे।
धनु: आज इस राशि से कर्म भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जो आजीविका के क्षेत्रों में अच्छी ख्याति देने वाला होगा। हालांकि किसी अधिकारी के बढ़ते हुये अनावश्यक दखल से आप कुछ परेशान हो सकते है। ऐसे में आपको धैर्य से काम लेने की जरूरत होगी। आज संतान पक्ष की उन्नति को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं।
मकर: आज इस राशि से भाग्य भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपके मस्तिष्क को शांत करने वाला और संबंधित लक्ष्यों को हासिल करने के अवसरों को देने वाला होगा। जिससे आप एक नई ऊर्जा के साथ कामों को करने मे लगे हुये होंगे। हालांकि तकनीक एवं भवन के मामलों में कुछ परेशानी की स्थिति होगी।
कुम्भ: आज इस राशि से अष्टम भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको विदेश एवं निवेश के कामों में निश्चित तौर से लाभ हेतु और डटे रहने के संकेत दे रहा है। अत: प्रयासों को तीव्र करे तो निश्चित तौर पर आपको लाभ होगा। हालांकि स्वास्थ्य में पीड़ाओं की स्थिति से परेशान होगे। उचित खान-पान के क्रम को बनाये रखें।
मीन: आज इस राशि से दारा भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको कार्य एवं व्यापार में उन्नति के लिये और भरोसे को देने वाला होगा। जिससे आपकी हिम्मत बढ़ी हुई होगी। यानी कार्य एवं व्यापार में उन्नति का दौर जारी होगा। पत्नी एवं बच्चों के मध्य अच्छे तालमेल की स्थिति होगी। जिससे आप खुश होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------