अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : एक और सारा विश्व कोरोना के रुप में कुदरत के प्रकोप को झेल रहा है वहीं कुछ लोग इस समय में भी धार्मिक ग्रन्थों की बेअदबी करके धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला अमृतसर के भराड़ीवाल इलाके से सामने आया है जहां कुछ सिखों द्वारा अपने ही धर्म ग्रन्थों की बेअदबी किये जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भराड़ीवाल इलाके में पड़ते कूड़े के डंप पर कूड़े उठाने वाली गाड़ी के ड्राईवर गुरदेव सिंह ने एक बोरी को खाली करते समय गुटका साहिब सिख धर्म से संबंधित सैंचीयां निकली जिसके बाद उक्त ड्राईवर में इसकी सूचनी एसजीपीसी के एडिशनल मैनेजर राजिन्दर सिंह रुबी को दी जिन्होने मौके पर जा के गुटका साहिब व अन्य पोथीयों को मर्यादा सहित अपने अधिकार में ले कर पुलिस को सूचित किया।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर 4 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसीपी नरिन्दर सिंह ने बाताया कि प्राथमिक जांच के आधर पर पता चला है कि ये गुटका साहिब व पोथीयां मंगल सिंह पुत्र चरण सिंह, मंगल सिंह के दो बेटे तजिंदर सिंह, परमिंदर सिंह व मंगल सिंह का जमाई निशान सिंह ने बोरी में डाल कर कूड़े में फेंके थे। एस एच औ कोट खालसा द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें अब कोर्ट में पेश कर के रिमांड लिया जाएगा। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि इन्होनें ये हरकत क्यों की गई।
इस मौके दरबार साहिब के मैनेजर राजिन्दर सिंह रुबी व बलदेव सिंह वडाला ने आरोपीयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------