
मेष: आज चन्द्रमा दाराभाव एवं अष्टमभाव गत गोचर में होंगे। जो कि तकनीक एवं चिकित्सा तथा अध्ययन एवं प्रबंधन के कामों में आपको प्रगति देने वाला होगा। हालांकि कार्य एवं व्यापार के संचालन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। वैसे बहुत सम्भव है कि कुछ अचानक धन लाभ भी मिले, हालांकि सेहत एवं सम्मान को लेकर परेशान होंगे।
वृषभ: आज का ग्रहीय गोचर षष्ठ एवं दारा भाव में होगा। जो कार्य एवं व्यापार के लिये अधिक भाग-दौड़ की स्थिति को देने वाला होगा। आज आपको अधिक धन व्यय की स्थिति से गुजरना पड़ सकता है। हालांकि सेहत को लेकर कुछ परेशान होंगे। उचित चिकित्सीय सलाह लेना जरूरी होगा। निजी संबंधों में साथी के साथ आपका तालमेल बिगड़ सकता है।
मिथुन: आज चन्द्रमा सुत एवं षष्ठ भाव में गोचर में होंगे। जिससे आपको घर परिवार में खुशी के अवसर होंगे। अध्ययन एवं तकनीक के क्षेत्रों में व्यापक उन्नति के असवर होंगे। हालांकि आज स्थान का चुनाव एवं कार्य तथा व्यापार के संचालन में परेशान होंगे। अत: ऐसे मामलों में उत्तेजना से बचना होगा। कानून एवं लेन-देन के मामलों में परेशान होंगे।
कर्क: आज इस राशि से सुख एवं सुत भावगत चन्द्रमा का गोचर आपके रहन-सहन को उच्च करने वाला होगा। हालांकि आप मानसिक रूप से कुछ मामलों को लेकर परेशान होंगे। आज राजनीति तथा व्यापारिक जीवन में ख्याति होगी। पे्रम संबंधों मे मधुरता की स्थिति होगी। हालांकि किसी तकनीक पहलू को लेकर आपको धन एवं समय लगाना होगा।
सिंह: आज तृतीय एवं सुख भाव में चन्द्रमा का गोचर व्यापार एवं रोजगार को और पुष्ट करने वाला तथा लाभ को बढ़ाने में सहयोगी होगा। हालांकि मशीनरी खराबी या उसके आभाव में परेशान होंगे। नौकरी एवं राजनीति के मामलों में संबंधित अधिकारियों से मतभेद उभर सकते हैं। अत: अपने कामों को और अधिक सक्रिय ढ़ंग से करने की जरूरत बनी हुई होगी।
कन्या: आज इस राशि से द्वितीय एवं पराक्रम भावगत चन्द्रमा का गोचर पारिवारिक जीवन की जिम्मेदारियों को बढ़ाने वाला होगा। किसी कानूनी मामले में आपको विजय हासिल होने की स्थिति होगी। सेहत में कुछ पीड़ायें सम्भव हैं। उचित उपचार एवं खान पर ध्यान देने की जरूरत होगी। निजी संबंधों में साथी के साथ तनाव की स्थिति हो सकती है।
तुला: आज इसी राशि एवं द्वितीय भाव में चन्द्रमा का गोचर आपके तन की तंदुरूस्ती को बढ़ाने वाला हेागा। व्यापार को और गति देने तथा उसे विस्तार देने हेतु आपको कड़ी मेहनत की जरूरत हेागी। किन्तु पे्रम संबंधों में साथी पुरानी बातों का स्मरण कर आपको खरी-खोटी कह सकता है। धन का व्यय वाहन एवं भवन के संबंधों में अधिक होगा।
वृश्चिक: आज व्यय एवं लग्न भाव में चन्द्रमा का गोचर दैहिक मामलों में मिश्रित परिणामों को देने वाला होगा। धन के बढ़ते व्यय से आप कुछ परेशान हो सकते हैं। व्यापार एवं उत्पादन को लाभकारी रूख देने के प्रयास में होंगे। किन्तु आज परिवार के साथ तालमेल कमजोर हो सकता है। ऐसे मामलों में आपको विवेक से काम लेने की जरूरत होगी।
धनु: आज आय एवं व्यय भावगत चन्द्रमा का गोचर आपके पारिवारिक जीवन की किसी कमी को पूरा करने के अवसर देंगे। जिससे आपके मन में उत्साह होगा। किन्तु धन व्यय अधिक होगा। आज किसी कानूनी मामले या प्रवास के मामलों में बढ़त होगी। सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं। पे्रम संबंधों में साथी आपकी बातों से खुश नही होगे।
मकर: आज कर्म एवं आय भाव में चन्द्रमा का गोचर कार्मिक एवं व्यवसायिक पहलू को अच्छा करने वाला होगा। किसी प्रभावशाली एवं पुण्यात्मा के साथ मुलाकात होगी। आप अपनी परेशानी उनसे साझा करे। तकनीक एवं चिकित्सा के कामों में आपको अधिक सूझबूझ से चलने की जरूरत होगी। पे्रम संबंधों में साथी के सहयोग की कमी होगी।
कुम्भ: आज भाग्य एवं कमज़् भावगत चन्द्रमा का गोचर व्यापारिक मसौदों को अधिक समझने और उससे लाभ लेने के लिये आपको प्रेरित कर हुये होंगे। नौकरी में अच्छी स्थिति होगी। संबंधित अधिकारियों से तालमेल होगा। स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक होगा। किन्तु यात्रा मामलों को लेकर कुछ परेशान होगे। धैर्य की जरूरत बनी हुई होगी।
मीन: आज इस राशि से अष्टम एवं धर्म भाव में चन्द्रमा का गोचर आपको कार्य एवं व्यापार के मामलों में भ्रमण देने वाला होगा। परिणामत: कई मामलों में आपको पैसे की कमी खटकती हुई होगी। हालांकि आपका काम नहीं रूकने वाला होगा। सेहत की दु:ख एवं पीड़ायें ठीक होंगी। इस हेतु आपको कुछ जरूरी व्यायाम एवं उपचारों को लेना होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











