फरीदकोट (वीकैंड रिपोर्ट): बरगाड़ी बेअदबी मामले से सम्बंधित बहिबल कलां व कोटकपूरा गोलीकांड की घटनाओं की जांच कर रही एसआईटी के फरीदकोट कैंप आफिस में मंगलवार को सिख प्रचारकों ने बयान दर्ज कराए। भाई हरजिंदर सिंह मांझी व हरजीत सिंह ढपाली समेत चार गवाहों ने कोटकपूरा गोलीकांड केस के संदर्भ में एसआईटी के समक्ष अपने अपने वयान दर्ज कराने पहुंचे।
कोटकपूरा गोलीकांड मामले में अब तक पूर्व विधायक मनतार सिंह बराड़ व पांच पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अदालत में चालान पेश किया जा चुका है और कुछ और गवाहों के बयान दर्ज किए जाने के चलते संभावना जताई जा रही है कि इस केस में कुछ और आरोपियों को नामजद करके उनके खिलाफ चालान पेश किया जा सकता है।सिख प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह मांझी समेत ने कहा कि घटना वाले दिन 14 अक्टूबर 2015 को बरगाड़ी बेअदबी कांड के विरोध में कोटकपूरा के मुख्य चौक में शांतिपूर्वक धरना दिया जा रहा था। सुबह के समय सिख संगत की ओर से नाम जाप किया जा रहा था कि एकाएक पुलिस ने संगत पर बल प्रयोग करना शुरू कर दिया।उन पर गंदे पानी की बौछारें फेंकी गई। साथ ही लाठीचार्ज करने के बाद आंसू गैस के गोले दागे गए और फायरिंग तक की गई। उन्होंने कहा कि संगत पर जुल्म करने के बाद पुलिस ने सिख प्रचारकों समेत संगत के खिलाफ झूठे केस दर्ज किए और उन्हें जेल भेजा।भाई हरजिंदर सिंह मांढी व हरजीत सिंह ढपाली ने बताया कि दरबार ए खालसा और एलायंस आफ सिख आर्गेनाइजेशन की विधायकों से जवाज तलबी मुहिम के तहत 22 मार्च रविवार को दोपहर 12 बजेविधायक कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लो के आवास के समक्ष रोष धरना दिया जाएगा। इस दौरान नाम जाप व कीर्तन के उपरांत डेरा सिरसा प्रमुख की तरफ से 2007 में रचाए स्वांग खिलाफ कार्रवाई करने, नकोदर गोलीकांड, बरगाड़ी बेअदबी, कोटकपूरा, बबिहबल गोलीकांड और मौड़ बम ब्लास्ट के दोषियों खिलाफ कारवाई करने के वादे याद कराए जाएंगे और विधायक ढिल्लों की तरफ से विधनासभा के विशेष सेशन में उनकी तकरीर संबंधी जवाब तलबी की जाएगी।
कोटकपूरा गोलीकांड मामले में अब तक पूर्व विधायक मनतार सिंह बराड़ व पांच पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अदालत में चालान पेश किया जा चुका है और कुछ और गवाहों के बयान दर्ज किए जाने के चलते संभावना जताई जा रही है कि इस केस में कुछ और आरोपियों को नामजद करके उनके खिलाफ चालान पेश किया जा सकता है।सिख प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह मांझी समेत ने कहा कि घटना वाले दिन 14 अक्टूबर 2015 को बरगाड़ी बेअदबी कांड के विरोध में कोटकपूरा के मुख्य चौक में शांतिपूर्वक धरना दिया जा रहा था। सुबह के समय सिख संगत की ओर से नाम जाप किया जा रहा था कि एकाएक पुलिस ने संगत पर बल प्रयोग करना शुरू कर दिया।उन पर गंदे पानी की बौछारें फेंकी गई। साथ ही लाठीचार्ज करने के बाद आंसू गैस के गोले दागे गए और फायरिंग तक की गई। उन्होंने कहा कि संगत पर जुल्म करने के बाद पुलिस ने सिख प्रचारकों समेत संगत के खिलाफ झूठे केस दर्ज किए और उन्हें जेल भेजा।भाई हरजिंदर सिंह मांढी व हरजीत सिंह ढपाली ने बताया कि दरबार ए खालसा और एलायंस आफ सिख आर्गेनाइजेशन की विधायकों से जवाज तलबी मुहिम के तहत 22 मार्च रविवार को दोपहर 12 बजेविधायक कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लो के आवास के समक्ष रोष धरना दिया जाएगा। इस दौरान नाम जाप व कीर्तन के उपरांत डेरा सिरसा प्रमुख की तरफ से 2007 में रचाए स्वांग खिलाफ कार्रवाई करने, नकोदर गोलीकांड, बरगाड़ी बेअदबी, कोटकपूरा, बबिहबल गोलीकांड और मौड़ बम ब्लास्ट के दोषियों खिलाफ कारवाई करने के वादे याद कराए जाएंगे और विधायक ढिल्लों की तरफ से विधनासभा के विशेष सेशन में उनकी तकरीर संबंधी जवाब तलबी की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------