मेष: आज का दिन व्यापारिक व कार्मिक जीवन में आपको अच्छी बढ़त देने वाला होगा। आज किसी ऐसे व्यक्ति से मिलकर हैरान होंगे, जो कि देखने में साधारण किन्तु प्रतिभा का धनी होगा। कर्मचारियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने पर विचार होगा। निजी संबंधों में ऐसा प्रतीत होगा कि साथी नाराज है।
वृषभ: आज का दिन घर परिवार के पहलुओं को सुधारने में सहायक होगा। जिससे आप किसी धर्म व वैवाहिक कामों को पूरा करने में सक्षम होंगे। आपके प्रतिष्ठा व सम्मान में आज वृद्धि की स्थिति होगी। निजी व सरकारी क्षेत्रों में साक्षात्कार हेतु जा रहे हैं, तो प्रयास करें सफलता होगी। स्वास्थ्य में खून की कमी हो सकती है।
मिथुन: आज आप अपने विचारों के साथ अपने सहयोगी व वरिष्ठ कर्मियों की भी बातों को सुनने में ध्यान देंगे। जिससे आने वाले समय में आपको अच्छा लाभ होगा। हालांकि धन निवेश व विदेश के कामों में आपको अच्छी प्रगति की स्थिति हेागी। किन्तु सेहत में हाथ व कंधे के दर्द से परेशानी होगी। कुछ उपचार लेंगे।
कर्क: आज आप सही मायने में आजीविका व व्यवसाय के क्षेत्रों में उन्नतिशील बने हुए होगे। किसी संगठन के साथ काम करने के अच्छे अवसर होगे। यदि विवाह के योग्य हैं, तो कोई अनुकूल जीवन साथी आपसे जुडऩे के संकेत देने वाला होगा। भूमि के मामलों को निपटाने के लिए आपको अभी और समय देना होगा।
सिंह: आज आपकी सोच में कुछ नकारात्मक विचार घर कर सकते हैं। जिसका फायदा आपके प्रतिपक्षी उठाने में लगे हुए होंगे। हालांकि संवाद, सूचना, फिल्म ,कला के क्षेत्रों में आपको आज कोई बड़ी कामयबी होगी। धन निवेश व विदेश के कामों में आज आपको फायदा होगा। स्वास्थ्य में सिर व दांत दर्द की स्थिति होगी।
कन्या: आज धन लाभ को और अच्छा बनाने के उपायों पर अमल होगा। आपके यह प्रयास आज तात्कालिक तौर पर फायदा देने वाले होंगे। आपकी बुद्धि कुशाग्र होगी। सूचना, संवाद, तकनीक के क्षेत्रों में अपने प्रतिद्वन्दी को पीछे छोडऩे में लगे हुए होंगे। पे्रम संबंधों में वांछित परिणाम होंगे। पुराने लेन-देने में परेशान होंगे।
तुला: आज का दिन कार्य के क्षेत्र में अनुकूल होगा। आजीविका के क्षेत्रों में अच्छी उन्नति के अवसर होंगे। हालांकि स्त्री जातिकों से आपको तनाव मिल सकता है। जिससे आप निजी तौर पर परेशान होंगे। आमदनी को और अच्छा बनाने के लिए प्रयासरत होंगे। शिक्षा के क्षेत्रों में आपकी समझ और अच्छी होगी।
वृश्चिक: आज का दिन आजीविका के क्षेत्रों में अच्छी बढ़त के अवसर देगा। आपको जरूरत हैं, तो अपने सधे हुए प्रयासों को जारी रखने की। आज भाग्य भी साथ देता हुआ होगा। किन्तु किसी पुरूष जातक से कार्य क्षेत्र में विवादों की स्थति होगी। जिससे आप परेशान होंगे। सेहत के लिहाज से दिन प्रतिकूल होगा।
धनु: आज आप किसी ऐसी भूमि की खरीद को अंतिम रूप देने में लगे हुए होंगे। जिसमें आगामी व्यवसायिक व आवासीय भविष्य छिपा हुआ होगा। धन निवेश व विदेश के कामों में प्रगति होगी। किन्तु स्वास्थ्य के लिए आज का दिन प्रतिकूल संकेत देकर आपको परेशान भी कर सकता है। सावधानी की जरूरत होगी।
मकर: आज आप अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए खुले तौर पर कर्मचारियों की नियुक्ति कर सकते हैं। हालांकि आपको इस तरफ ध्यान देने की जरूरत होगी। वैवाहिक जीवन में सुख-शांति की स्थिति होगी। स्वास्थ्य पहले के मुकाबले आज अच्छा होगा। जिससे आप प्रसन्न होंगे। लेन-देन के विवाद मे परेशान होंगे।
कुम्भ: आज आपको किसी रूके हुए काम को पूरा करने तथा कुछ लोगों से मिलने के लिए बाहर जाना होगा। हालांकि यात्रा आपकी सफल होगी। किन्तु छोटी-छोटी परेशानियों से इंकार नहीं किया जा सकता है। धन निवेश व विदेश के कामों को बड़े ही सफलता के साथ करने में सक्षम होंगे। निजी रिश्तों में दरार होगी।
मीन: आज आप अपने धन लाभ को अच्छा बनाने के लिए तत्पर होंगे। आपके यह प्रसास आज सफल होंगे। आप मुश्किलों को हल करने के लिए अत्यंत चतुराई से काम लेने में कोताही नही करने वाले होंगे। पे्रम संबंधों में साथी के अनुकूल स्थान में जाने की तैयारी होगी। जमीन के मामलों कोई बेईमानी कर सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------