मेष: आज आप कारोबारी जीवन में अपने प्रभाव को अर्जित करने के लिए पहले से अधिक प्रगतिशील होंगे। आपके प्रयासों का लाभ प्राप्त होगा। किसी संगठन व समूह को बढ़ावा देने के लिए तैयार तत्पर होंगे। यदि आप अविवाहित हैं, तो वैवाहिक जीवन से जुडऩे के अच्छे अवसर होंगे। किन्तु वसीयत को लेकर परेशान होंगे।
वृषभ: आज आप अपने सक्रिय योगदान द्वारा अपने कारोबार को नई ऊंचाई देने के में लगे हुए होंगे। किन्तु कई कामों के दवाब के कारण आपका संशय बढ़ा हुआ होगा। जिससे कामों को अंतिम रूप देने में परेशान होंगे। आप इस सोच में होंगे कि पहले किस काम को किया जाएं और किसको नहीं। सेहत की रौनक कम होगी।
मिथुन: आज आप किसी कारोबारी संस्था के साथ जुडऩे के लिए उन समुचित प्रक्रियाओं को पूरा करने में लगे हुए होंगे जोकि जरूरी हैं। स्वास्थ्य में यदि कोई पीड़ा व रोग हैं, तो उनके कम होने के पूरे आसार होंगे। पे्रम संबंधों को उपयोगी बनाने की कोशिशे मंद पड़ सकती हैं। हालांकि आय कमतर होगी। भुगतानों मे देर होगी।
कर्क: आज का दिन जहां आपके कार्मिक रूतबे को बढ़ाने वाला होगा। वहीं राजनैतिक जीवन में अच्छी बढ़त की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होंगे। आज आप किसी तीर्थ व देव दर्शन के लिए तैयार होंगे। सगे भाई-बहनों के मध्य तालमेल का क्रम बना हुआ होगा। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों से आप अचानक ही असंतुष्ट होंगे।
सिंह: आज आजीविका के क्षेत्रों में कोई बड़ी कामयाबी हासिल होने के संकेत आपको प्राप्त होंगे। हालांकि आपको अपने उद्देश्यों को हासिल करने के लिए पहले से अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी। धन निवेश व विदेश के कामों में आपको अच्छा लाभ होगा। पे्रम संबंधों में साथी के साथ तालमेल का क्रम गड़बड़ा सकता है।
कन्या: आज स्वतंत्र रूप से अपने कामों को करने के लिए तैयार होंगे। हालांकि इस दिशा में आपको प्रगति अर्जित होगी। किन्तु किसी संस्था के साथ परस्पर सेवा समझौतों को अंतिम रूप देने में आंशिक रूप से कठिनाइयों का सामना करना होगा। धन निवेश में तथ्यों की जांच करना जरूरी होगा। पे्रम संबंधों में तनाव होंगे।
तुला: आज का दिन आपके लिए शुभ व सकारात्मक संकेत देने वाला होगा। जिससे आपके हौसले बुलंद होंगे। आप अपने कामों को और अच्छी तरह से करने में सक्रिय होंगे। यदि फिल्म निमार्ता व उत्पादों के विक्रता हैं। तो आज आपको कोई बड़ी कामयाबी होगी। यदि विवाह के योग्य है तो अनुकूल जीवन साथी प्राप्त होगा।
वृश्चिक: आज स्वयं की जिम्मेदारी को निभाने में लगे हुए होंगे। सहयोगी कर्मी के असहयोग से परेशान होंगे। आप देखेंगे कि वह आपको सहयोग न देकर चालाकी दिखा रहे हैं। हालांकि आपको कुछ लेन-देन को निपटाने में कामयाबी होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन प्रतिकूल हो सकता है। उचित खान-पान का क्रम बनाएं रखें।
धनु: आज आप अपनी कथनी करनी के अन्तर को मिटाने में लगे हुए होंगे। अर्थात् आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आप जो कह देंगे उसे करने में भी आपका विश्वास बना हुआ होगा। स्वास्थ्य के प्रति आप लगातार ध्यान देते हुए होंगे। जिससे आपको लाभ होगा। पत्नी व बच्चों के साथ तालमेल का क्रम बना हुआ होगा।
मकर: आज का दिन आपके स्वास्थ्य को सुखद व सुन्दर बनाने के संकेत देगा। आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक हो चुके हैं। जिससे आप अपने सेहत का भी ध्यान देंगे। आज के दिन आप अपने भौतिक सुख सुविधाओं को बढ़ाने में तत्पर होंगे। कुछ मित्रों के साथ तनाव की स्थिति होगी। अध्ययन के क्षेत्रों में परेशान होंगे।
कुम्भ: आज आप अपने आजीविका को और समृद्ध करने में लगे हुए होंगे। जिससे आने वाले समय में आपको अच्छा लाभ होगा। आज आप किसी उत्पादक कंपनी के गठन की योजना पर अमल कर सकते हैं। अपने पास-पड़ोस में सुखद माहौल बनाने में लगे हुए होंगे। किन्तु पे्रम संबंध में साथी आपकी बातों में आक्रामक होगा।
मीन: आज आप व्यवसायिक प्रबंधन की टीम को और अधिकार देने के मूड में होंगे। जिससे वह अपने कामों को तेजी के साथ करने में सक्षम होंगे। किन्तु सेहत में हाथ व घुटने के दर्द होंगे। जिससे आपको उपचार लेने की जरूरत होगी। पे्रम संबंधों में साथी के साथ अचानक ही कहा सुनी की स्थिति होगी। जिससे परेशान होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------